हैदराबाद: वीवो आने वाले कुछ महीनों में भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी दो नए फोन- Vivo V50 और Vivo Y19e को लॉन्च कर सकती है. इन दोनों को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. आइए हम आपको वीवो के इस दो फोन के बारे में बताते हैं.
वीवो के दो नए फोन
माइ स्मार्ट प्राइस की एक रिपोर्ट के मुताबिक वीवो के दो नए फोन्स Vivo V50 और Vivo Y19e को क्रमश: मॉडल नंबर V2427 और V2431 के साथ स्पॉट किया गया है. V2427 को इससे पहले NBTC सर्टिफिकेशन पर भी लिस्टेड किया गया था, जिससे इस बात की पुष्टि हुई थी, यह मॉडल नंबर Vivo V50 है.
IMEI डेटाबेस के जरिए इस बात का खुलासा हुआ है कि वीवो V2431 को Vivo Y19e के नाम से लॉन्च करेगी. अब इन दोनों फोन के बीआईएस सर्टिफिकेशन ने कंफर्म कर दिया है कि, वीवो अपने इन दोनों नए फोन को भारत में लॉन्च करने वाला है. हालांकि, सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए इन फोन्स की बाकी डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
आपको बता दें कि Vivo V50 को NCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्टेड किया गया था, जिसके जरिए इस फोन के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चला था. एनसीसी डेटाबेस के अनुसार, इस फोन को डीप ब्लू, ग्रे और व्हाइट शेड्स कलर्स में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन में 5870mAh की एक बैटरी दी जा सकती है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है.
सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मौजूद, इस फोन की कुछ पिक्चर्स के जरिए पता चला है कि कंपनी इसमें फ्लैट डिस्प्ले दे सकती है, जो शायद OLED पैनल के साथ आ सकता है. इसके पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो Aura Ring LED फ्लैश लाइट के साथ आ सकती है. वीवो वी50 को कंपनी हाल ही में चीन में लॉन्च हुए Vivo S20 के रिब्रांडेड वर्ज़न के तौर पर लॉन्च कर सकती है. अब देखना होगा कि कंपनी इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च का ऐलान कब तक करती है.
ये भी पढ़ें: