नई दल्ली/नोएडाः गणतंत्र दिवस की पूर्व रात्रि पर अलर्ट थाना 58 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच सेक्टर 62 में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया है.
घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों शातिर चोर है. और चोरी की बाइकों को काटकर स्क्रैप कर कबाड़ी को बेचने का धंधा करते हैं. उनकी निशानदेही पर चोरी की 14 बाइक बरामद की गई. इन बाइक की देखरेख कर रहे दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस मुठभेड़ में घायल इमरान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि उसके साथी आरिफ राणा को पुलिस ने कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया है. डीसीपी नोएडा ने बताया कि जयपुरिया चौराहा सेक्टर-62 नोएडा पर पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति उधर से निकले. संदिग्ध लगने पर पुलिस की टीम ने बाइक सवारो को रुकने का इशारा किया. खुद को घिरा देख बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की टीम पर तमंचे से फायर झोंक दिया, और भागने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली बदमाश इमरान के पैर में लग गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि उसके साथी आरिफ राणा को कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया है. आरिफ राणा की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 15 अन्य मोटरसाइकिल बरामद की है, उन बाइकस् की देखरेख कर रहे दो अन्य बदमाशों शरीक और उस्मान को गिरफ्तार किया गया है.
थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चोरी कर स्क्रैप/बेचने वाले कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से कुल 15 बाइक व अवैध शस्त्र बरामद किये गये हैं।
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) January 26, 2025
बाइट ~ @DCP_Noida pic.twitter.com/Zqu94VR3wa
बाइक चोरों का पर्दाफाश: डीसीपी नोएडा ने बताया कि इसमें एक मुख्य इमरान है, जो एनकाउंटर में घायल हुआ है, वही इस गैंग को आपरेट करता है. इसके चार साथी पकड़े गए हैं. ये सभी यहां से मोटरसाइकिल चुरा कर मेरठ और हापुड़ में ये गाड़ियों को काट करके खोल करके उनके पार्ट्स बेचते थे. एक दिन पहले हापुड़ में भी कई गाड़ियां पकड़ी गई हैं, जिसमें कि 10 से ज्यादा गाड़ियां नोएडा से चोरी हुई थी, वो मिली हैं. इनसे 15 गाड़ियां बरामद हुई हैं, जिनमें पांच कनेक्टेड हैं, 10 का भी हम पता लगा रहे हैं. इस गैंग की क्रिमिनल हिस्टरी है. 2014 से मिल रही है और इमरान पर 65 मुकदमे हैं और ये कई बार जेल जा चुका है. गिरोह में कम से कम 10 आदमी हैं. चार तो हमारे यहां पकड़े गए हैं, बाकी का हम लोग पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं.
घरों और गाड़ियों से सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश: घरों और गाड़ियों से सामान चोरी कर फरार होने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को कासना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, 12 हजार रुपये की नकदी और तमंचा समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. गिरफ्त में आए सभी बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी है. डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि बीते दिनों एक व्यक्ति ने गाड़ी के चारों टायर चोरी होने की शिकायत पुलिस से की थी. पीड़ित की कार को भी बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. मामला संज्ञान में आते ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई. टीम ने रविवार को गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन सदस्यों को दबोच लिया. आरोपियों की पहचान सूरजपुर के धर्मपाल मार्केट निवासी रोहित और राहुल व कासना निवासी शिवम के रूप में हुई है. तीनों आरोपियों के खिलाफ दिल्ली, बुलंदशहर और नोएडा के अलग-अलग थानों में चार मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :