नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की तरफ से सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मेनिफेस्टो जारी कर दिया गया. इस दौरान दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दूसरी पार्टियों जो जो भी घोषणाएं करती हैं वह चुनावी जुमले होते हैं. इसलिए हमने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इसी को लेकर हम 15 गांरटी देने जा रहे हैं.
रोजगार की गारंटी: अरविंद केजरीवाल ने कहा केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सबसे कम बेरोजगारी है. फिर भी दिल्ली में लगभग 2% बेरोजगारी दर है. चाहे एक भी हो, बेरोजगार तो बेरोजगार ही होता है. दिल्ली में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होना चाहिए. हमारे बच्चे जब पढ़ लिखकर घर बैठे हैं और उनके पास काम नहीं है तो हमें बहुत तकलीफ होती है. दिल्ली के लोग मेरा परिवार हैं. मुझे ऐसा लगता है कि कोई मेरा ही आदमी पढ़-लिखकर घर बैठा है और हम उसके लिए रोजगार का इंतजाम नहीं कर पा रहे. सत्येंद्र जैन पूरा प्लान बना रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली के एक-एक बच्चे को रोजगार दिया जाएगा.
महिला सम्मान योजना: इसके तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये सीधे उनके बैंक अकांउट में दिए जाएंगे.
संजीवनी योजना: उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों को 60 साल से अधिक उम्र होने पर यह चिंता सताती है कि बीमार हो गए तो क्या होगा, कहां इलाज करेंगे. मैं उन सब सभी बुजुर्गों का यह आश्वासन देना चाहता हूं कि आपका बेटा जब तक जिंदा है, अच्छे से अच्छा इलाज कराऊंगा. चाहे इलाज सरकारी अस्पताल में कराना पड़े या प्राइवेट अस्पताल में. सारा खर्च दिल्ली सरकार देगी.
#WATCH दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP ने महिलाओं के लिए 2,100 रुपये और छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा समेत 15 चुनावी गारंटी जारी की। pic.twitter.com/kp9FH0CCDU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
दिल्लीवालों को सशक्त और आर्थिक तौर पर मज़बूत बनाएगी अरविंद केजरीवाल जी की ये 15 Guarantee👇#KejriwalKiGuarantee pic.twitter.com/Y2Xek394XX
— AAP (@AamAadmiParty) January 27, 2025
डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना: केजरीवाल ने कहा, बाबासाहेब अंबेडकर कोलंबिया यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पीएचडी करके आए थे. जब वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में पढ़ रहे थे तो बीच में ही उनके पैसे खत्म हो गए और उन्हें घर आना पड़ा. बाद में उन्होंने पैसे का इंतजाम किया और वापस अपनी पढ़ाई पूरी करने गए. हम नहीं चाहते कि कोई भी दलित बच्चों का सपना पैसे की कमी के कारण पूरा ना हो. योजना से दलित समाज का कोई भी बच्चा फॉरेन की यूनिवर्सिटी में भी एडमिशन ले पाएगा, जिसका सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.
#WATCH AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, " भाजपा, कांग्रेस या दूसरी पार्टियां चुनाव में जो भी घोषणाएं करती हैं वो चुनावी जुमले होते हैं...हमने गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू किया तो इन्होंने भी गारंटी शब्द इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। गारंटी शब्द को भी इन्होंने बर्बाद… pic.twitter.com/TKqkHTYFo0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
ये भी फेहरिस्त में: वहीं पुजारी और ग्रंथि, मंदिरों और गुरुद्वारों में हमारे लिए पूजा करते हैं. ये हमारे और भगवान के बीच में एक सेतु का काम करते हैं. इनमें से 80-90 परसेंट गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं. इस योजना के तहत हर पुजारी और ग्रंथी को 18 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. इसके अलावा सरकार बनने के बाद हम ऐसा सिस्टम लेकर आएंगे कि किराए पर रहने वाले लोगों को भी फ्री बिजली और फ्री पानी सुविधा का लाभ मिल सकेगा. सरकार बनने के 15 दिन के भीतर ठीक कर देंगे. साथ ही दिल्ली में जहां सीवर की लाइन पुरानी हो गई है उनको युद्धस्तर पर डेढ़ साल के अंदर दिल्ली की सारी पुरानी सीवर की लाइनों को चेंज कर देंगे.
#WATCH दिल्ली: ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने कहा, " ...हमारी 15 गारंटियों में से 3 गारंटियां पुरानी हैं जो पूरी नहीं हो पाई इसलिए उनको पूरा किया जाना है।" pic.twitter.com/99l1SHLeiO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2025
नहीं कर पाए ये तीन काम: अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने 2020 में कहा था कि हर घर में 24 घंटे साफ पानी का इंतजाम करेंगे. हमने कहा था यमुना साफ करेंगे और सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड का बनाएंगे. आज मैं सबके सामने कबूल कर रहा हूं कि हम यह तीन काम नहीं कर पाए. कभी मनीष सिसोदिया जेल गए तो कभी संजय सिंह, जिससे मेरी सारी टीम बिखर गई. अब हम सारे जेल से बाहर आ गए. यह तीनों चीज हर दिल्ली वाले का भी सपना है और यह मेरा भी सपना है. व्यक्तिगत तौर पर में दिल्ली में यह तीनों काम होते हुए देखना चाहता हूं. अगले 5 साल में यह तीनों काम हम पूरे करेंगे.
वहीं दिल्ली सराकार की तरफ से ऑटो-टैक्सी चालकों को बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. साथ ही उनके बच्चों को मुफ्त कोचिंग भी मुहैया कराई जाएगी. साथ ही उनका 10 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस किया जाएगा. साथ ही बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, 24 घंटे बिजली मुफ्त बिजली आदि योजना जारी रहेगी. अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक का नेटवर्क और बढ़ाया जाएगा , जहां सबके लिए फ्री इलाज जारी रहेगा.
अगर आपने कमाल का बटन दबा दिया तो एक-एक परिवार के ऊपर बच्चों की स्कूल की शिक्षा की वजह से, इलाज की खर्च की वजह से करीब 25 हजार रुपये का अतिरिक्त खर्च आ जाएगा. मिडिल क्लास के लोगों के लिए 25 हजार रुपये महीने का बोझ कोई छोटा बोझ नहीं है. दिल्ली में लंबे-लंबे पावर कट लगने लगेंगे. कमल का बटन दबाओगे तो चारों तरफ कीचड़ ही कीचड़ फैल जाएगा.
यह भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव 2025: प्रदूषण से अस्तित्व खोती यमुना क्या निर्मल हो पाएगी ? जानिए लोगों की राय