चेन्नई: तमिलनाडु के विरुधुनगर के पास एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस घटना में छह लोग घायल हो गए और एक महिला कर्मचारी की मौत हो गई है. हादसे में फैक्ट्री के कई कमरे क्षतिग्रस्त हो गए. यह धमाका कोविल पुलिकुडी में मोहनराज की स्वामित्व वाली सत्य प्रभु पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ. फैक्ट्री नागपुर लाइसेंस के तहत चल रही थी.
जानकारी के मुताबिक आग उस समय लगी जब कर्मचारी फैंसी पटाखे बना रहे थे. आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है. विस्फोट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए विरुधुनगर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई ने अग्निशमन एवं बचाव विभाग के अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोट में एक की शख्स की मौत हुई और 7 अन्य घायल हो गए हैं. दमकल विभाग ने बताया कि इमारत का मलबा हटाते समय रामलक्ष्मी नामक एक कर्मचारी का शव बरामद किया गया.
#UPDATE | Tamil Nadu: One dead and 7 injured in an explosion at a firecracker manufacturing factory near Sivakasi in Virudhunagar: Fire & Rescue Department Official
— ANI (@ANI) February 5, 2025
Visuals from the spot; rescue operation underway https://t.co/hEarpwAj0J pic.twitter.com/h5iSXXOZ53
दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया
विरुधुनगर, सत्तूर और शिवकाशी के दमकलकर्मियों ने एक घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल वाचकरापट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है.
पिछले महीने भी पटाखा फैक्ट्री में हुआ था धमाका
हाल के महीनों में विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में यह दूसरा विस्फोट है. इससे पहले जनवरी 2023 में जिले में ही एक अन्य पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे.
विस्फोट की घटनाएं चिंताजनक
विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में बार-बार विस्फोट की घटनाएं उद्योग में सुरक्षा मानकों को लेकर चिंता पैदा कर रही हैं. राज्य सरकार ने ताजा घटना की जांच के आदेश दिए हैं और पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- सेना का ये 1400 ग्राम का बूट न पानी में खराब होगा न फिसलेगा