ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कार्यकर्ताओं संग भावुक हुए AAP नेता, कही ये बातें - AAP LEADERS PUBLIC MEETING

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ग्रेटर कैलाश से चुनाव हारने वाले पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कार्यकर्ताओं से कहा जारी रखेंगे संघर्ष

कार्यकर्ताओं संग भावुक हुए सौरभ भारद्वाज
कार्यकर्ताओं संग भावुक हुए सौरभ भारद्वाज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 10, 2025, 9:49 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर समीक्षा कर रहे हैं और उनके प्रयासों के लिए आभार जता रहे हैं. इसी कड़ी में ग्रेटर कैलाश से चुनाव हारने वाले पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान माहौल भावुक बन गया, जहां भारद्वाज खुद भी आंसू नहीं रोक पाए.

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें एक भाजपा समर्थक ने बताया कि कैसे सौरभ भारद्वाज ने कोरोना काल में उनकी मदद की थी. पोस्ट में लिखा गया है कि "ग्रेटर कैलाश के एक भाजपा समर्थक ने कहा कि जब उनके पिता कोविड से संक्रमित हुए थे, तब सौरभ भारद्वाज ने बेड का इंतजाम करवाया, भले ही वे भाजपा के कोर वोटर थे. तभी से मैंने तय कर लिया कि मैं सौरभ भारद्वाज के साथ ही जुड़ूंगा और उनका समर्थन करूंगा."

आप कार्यकर्ता मनोज ने भी एक वीडियो साझा किया, जिसमें सौरभ भारद्वाज कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा कि "कल से मुश्किल से आंसू रोक रखे थे, आज सौरभ भारद्वाज को इस तरह देखकर आंसू निकल ही गए. उन्होंने कोरोना काल में अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करते हुए खुद कोविड का शिकार हो जाने तक परवाह नहीं की थी. इतनी मेहनत करने वाला नेता जब कार्यकर्ताओं के आंसू देखकर खुद रो पड़े, तो समझा जा सकता है कि वे कितने समर्पित हैं."

सौरभ भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि चुनावी हार से हताश होने की जरूरत नहीं है. "हमने जनता के लिए जो मेहनत की, वह व्यर्थ नहीं जाएगी. यह एक लड़ाई है, जिसे हमें जारी रखना है. "इसी तरह आप ने एक्स पर एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें राजेंद्र नगर से हारने वाले पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "हमने पिछले दो साल में जनता के लिए बहुत काम किया और आगे भी करेंगे. यह सिर्फ एक चुनावी हार है, लेकिन हमारी लड़ाई अभी जारी है. हमें अपना हौसला और जज़्बा बनाए रखना है.

आम आदमी पार्टी के नेताओं का यह रवैया दिखाता है कि भले ही वे चुनाव हार गए हों, लेकिन जनता के लिए उनकी सेवा और संघर्ष की भावना कमजोर नहीं हुई है. अब सत्ता से बाहर रहते हुए अगले 5 साल तक आम आदमी पार्टी के नेताओं को जनता के लिए काम करना होगा उनके मुद्दों पर आवाज बुलंद करनी होगी जिससे वह अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को वापस पा सकें.

ये भी पढ़ें :

'अहंकार के लिए अब कोई जगह नहीं'... सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र लिखकर केजरीवाल को दी हार की बधाई

15 सीटें कांग्रेस ने नहीं जीतने दीं आम आदमी पार्टी को, हाथ मिलाते तो हार जाती बीजेपी

27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल, आम आदमी पार्टी में आई आपदा

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर समीक्षा कर रहे हैं और उनके प्रयासों के लिए आभार जता रहे हैं. इसी कड़ी में ग्रेटर कैलाश से चुनाव हारने वाले पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान माहौल भावुक बन गया, जहां भारद्वाज खुद भी आंसू नहीं रोक पाए.

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें एक भाजपा समर्थक ने बताया कि कैसे सौरभ भारद्वाज ने कोरोना काल में उनकी मदद की थी. पोस्ट में लिखा गया है कि "ग्रेटर कैलाश के एक भाजपा समर्थक ने कहा कि जब उनके पिता कोविड से संक्रमित हुए थे, तब सौरभ भारद्वाज ने बेड का इंतजाम करवाया, भले ही वे भाजपा के कोर वोटर थे. तभी से मैंने तय कर लिया कि मैं सौरभ भारद्वाज के साथ ही जुड़ूंगा और उनका समर्थन करूंगा."

आप कार्यकर्ता मनोज ने भी एक वीडियो साझा किया, जिसमें सौरभ भारद्वाज कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा कि "कल से मुश्किल से आंसू रोक रखे थे, आज सौरभ भारद्वाज को इस तरह देखकर आंसू निकल ही गए. उन्होंने कोरोना काल में अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करते हुए खुद कोविड का शिकार हो जाने तक परवाह नहीं की थी. इतनी मेहनत करने वाला नेता जब कार्यकर्ताओं के आंसू देखकर खुद रो पड़े, तो समझा जा सकता है कि वे कितने समर्पित हैं."

सौरभ भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि चुनावी हार से हताश होने की जरूरत नहीं है. "हमने जनता के लिए जो मेहनत की, वह व्यर्थ नहीं जाएगी. यह एक लड़ाई है, जिसे हमें जारी रखना है. "इसी तरह आप ने एक्स पर एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें राजेंद्र नगर से हारने वाले पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "हमने पिछले दो साल में जनता के लिए बहुत काम किया और आगे भी करेंगे. यह सिर्फ एक चुनावी हार है, लेकिन हमारी लड़ाई अभी जारी है. हमें अपना हौसला और जज़्बा बनाए रखना है.

आम आदमी पार्टी के नेताओं का यह रवैया दिखाता है कि भले ही वे चुनाव हार गए हों, लेकिन जनता के लिए उनकी सेवा और संघर्ष की भावना कमजोर नहीं हुई है. अब सत्ता से बाहर रहते हुए अगले 5 साल तक आम आदमी पार्टी के नेताओं को जनता के लिए काम करना होगा उनके मुद्दों पर आवाज बुलंद करनी होगी जिससे वह अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को वापस पा सकें.

ये भी पढ़ें :

'अहंकार के लिए अब कोई जगह नहीं'... सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र लिखकर केजरीवाल को दी हार की बधाई

15 सीटें कांग्रेस ने नहीं जीतने दीं आम आदमी पार्टी को, हाथ मिलाते तो हार जाती बीजेपी

27 साल बाद दिल्ली में खिला कमल, आम आदमी पार्टी में आई आपदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.