नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर समीक्षा कर रहे हैं और उनके प्रयासों के लिए आभार जता रहे हैं. इसी कड़ी में ग्रेटर कैलाश से चुनाव हारने वाले पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान माहौल भावुक बन गया, जहां भारद्वाज खुद भी आंसू नहीं रोक पाए.
आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें एक भाजपा समर्थक ने बताया कि कैसे सौरभ भारद्वाज ने कोरोना काल में उनकी मदद की थी. पोस्ट में लिखा गया है कि "ग्रेटर कैलाश के एक भाजपा समर्थक ने कहा कि जब उनके पिता कोविड से संक्रमित हुए थे, तब सौरभ भारद्वाज ने बेड का इंतजाम करवाया, भले ही वे भाजपा के कोर वोटर थे. तभी से मैंने तय कर लिया कि मैं सौरभ भारद्वाज के साथ ही जुड़ूंगा और उनका समर्थन करूंगा."
कल से मुश्किल से आँसू रोक रखे थे, आज @Saurabh_MLAgk भाई को इस तरह देखकर आँसू निकल ही गए।
— Manoj Karwasra (@aapka_manoj) February 9, 2025
सौरभ भाई आपने वो सब किया जो एक विधायक अपने क्षेत्र के लिए कर सकता था।
ये वो व्यक्ति है जो कोरोना काल में अपनी विधानसभा के लोगों की सेवा करते हुए ख़ुद कोविड का शिकार हुए और जान जोखिम में डाल… pic.twitter.com/NaAWgqolSA
आप कार्यकर्ता मनोज ने भी एक वीडियो साझा किया, जिसमें सौरभ भारद्वाज कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा कि "कल से मुश्किल से आंसू रोक रखे थे, आज सौरभ भारद्वाज को इस तरह देखकर आंसू निकल ही गए. उन्होंने कोरोना काल में अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करते हुए खुद कोविड का शिकार हो जाने तक परवाह नहीं की थी. इतनी मेहनत करने वाला नेता जब कार्यकर्ताओं के आंसू देखकर खुद रो पड़े, तो समझा जा सकता है कि वे कितने समर्पित हैं."
ग्रेटर कैलाश में रहने वाले BJP समर्थक ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री @Saurabh_MLAgk जी के बारे में कहा:
— AAP (@AamAadmiParty) February 10, 2025
“कोरोना में मेरे पिता जी को कोविड हुआ था तो सौरभ जी ने बीजेपी का Core Voter होने के बाद भी मेरे पिता जी के लिए बेड का इंतज़ाम करवाया।
उसके बाद से ही सोच लिया था कि मुझे सौरभ भाई… pic.twitter.com/qkIRbgmB1a
सौरभ भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि चुनावी हार से हताश होने की जरूरत नहीं है. "हमने जनता के लिए जो मेहनत की, वह व्यर्थ नहीं जाएगी. यह एक लड़ाई है, जिसे हमें जारी रखना है. "इसी तरह आप ने एक्स पर एक और पोस्ट साझा किया, जिसमें राजेंद्र नगर से हारने वाले पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि "हमने पिछले दो साल में जनता के लिए बहुत काम किया और आगे भी करेंगे. यह सिर्फ एक चुनावी हार है, लेकिन हमारी लड़ाई अभी जारी है. हमें अपना हौसला और जज़्बा बनाए रखना है.
चुनाव परिणाम के बाद राजेन्द्र नगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को पूर्व MLA @ipathak25 जी ने किया संबोधित:
— AAP (@AamAadmiParty) February 10, 2025
“पिछले दो साल में हमने जनता के लिए खूब काम किया और आगे भी करते रहेंगे।
हम इस बार चुनाव हारे हैं लेकिन जंग नहीं। आपको अपना हौसला और जज़्बा कम नहीं करना है।” pic.twitter.com/AOflCdAebu
आम आदमी पार्टी के नेताओं का यह रवैया दिखाता है कि भले ही वे चुनाव हार गए हों, लेकिन जनता के लिए उनकी सेवा और संघर्ष की भावना कमजोर नहीं हुई है. अब सत्ता से बाहर रहते हुए अगले 5 साल तक आम आदमी पार्टी के नेताओं को जनता के लिए काम करना होगा उनके मुद्दों पर आवाज बुलंद करनी होगी जिससे वह अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन को वापस पा सकें.
ये भी पढ़ें :