ETV Bharat / sports

Kevin Pietersen को इस भारतीय क्रिकेटर से हुआ प्यार, खुलेआम किया फीलिंग्स का इजहार - PIETERSEN LOVE INDIAN CRICKETER

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अपनी फीलिंग्स का इजहार किया है.

Kevin Pietersen
केविन पीटरसन (AFP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 5, 2025, 4:34 PM IST

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन को इन दिनों भारत में हैं. पीटरसन इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही सीरीज को बतौर कमेंटेटर कवर कर रहे हैं. पीटरसन भारत में आकर टीम इंडिया के खिलाफ कई सीरीज भी खेल चुके हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उन्होंने इंडिया में आकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लिया है.

केविन पीटरसन भारत के साथ काफी जुड़ाव महसूस करते हैं. उन्होंने समय-समय पर भारत के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. इसके साथ ही पीटरसन भारतीय क्रिकेट पर भी बारीकी से नजर बनाए रखते हैं. वह भारतीय खिलाड़ियों पर भी खास नजर रहे हैं. पीटरसन भारतीय खिलाड़ियों की अक्सर तारीफ भी करते हुए नजर आते हैं.

Kevin Pietersen
केविन पीटरसन (ANI Photo)

इन दिनों विराट कोहली और रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिसके चलते चारों ओर से उनकी आलोचना हो रही है. लेकिन पीटरसन से इन दोनों महान खिलाड़ियों के हक में बात की है. पीटरसन ने रोहित-विराट को लेकर एक इवेंट में बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इन दोनों के लिए लोगों से भी एक खास अपील की है.

केविन पीटरसन ने कहा, 'मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को बहुत प्यार करता हू. ये दोनों मुझे बहुत पसंद हैं. रोहित-विराट खेल के दिग्गज हैं. जो उन्हें मिल रहा है, वह इससे कहीं अधिक सम्मान के हकदार हैं. वह दोनों रोबोट नहीं हैं. वह हर बार बल्लेबाजी करते हुए शतक नहीं बना लेते हैं. यह लोगों को समझना चाहिए और उन्हें इज्जत और सम्मान देना चाहिए'.

Virat Kohli and Rohit Sharma
विराट कोहली और रोहित शर्मा (ANI Photo)

उन्होंने आगे कहा, 'यह गलत है. आप किसी ऐसे व्यक्ति से कैसे कह सकते हैं, जिन्होंने इतने रन बनाए हैं. उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए, ये आप कैसे कह सकते हैं. हां, यह एक चर्चा का विषय है और यह एक ऐसा विषय है जिसे मैं समझता हूं, लेकिन वह इससे कहीं अधिक सम्मान के हकदार हैं'

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी यानी गुरुवार को नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये खबर भी पढ़ें : Watch: रोहित-कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तबाही मचाने को तैयार, नागपुर में खास अंदाज में की तैयारी

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन को इन दिनों भारत में हैं. पीटरसन इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही सीरीज को बतौर कमेंटेटर कवर कर रहे हैं. पीटरसन भारत में आकर टीम इंडिया के खिलाफ कई सीरीज भी खेल चुके हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उन्होंने इंडिया में आकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लिया है.

केविन पीटरसन भारत के साथ काफी जुड़ाव महसूस करते हैं. उन्होंने समय-समय पर भारत के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. इसके साथ ही पीटरसन भारतीय क्रिकेट पर भी बारीकी से नजर बनाए रखते हैं. वह भारतीय खिलाड़ियों पर भी खास नजर रहे हैं. पीटरसन भारतीय खिलाड़ियों की अक्सर तारीफ भी करते हुए नजर आते हैं.

Kevin Pietersen
केविन पीटरसन (ANI Photo)

इन दिनों विराट कोहली और रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिसके चलते चारों ओर से उनकी आलोचना हो रही है. लेकिन पीटरसन से इन दोनों महान खिलाड़ियों के हक में बात की है. पीटरसन ने रोहित-विराट को लेकर एक इवेंट में बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इन दोनों के लिए लोगों से भी एक खास अपील की है.

केविन पीटरसन ने कहा, 'मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को बहुत प्यार करता हू. ये दोनों मुझे बहुत पसंद हैं. रोहित-विराट खेल के दिग्गज हैं. जो उन्हें मिल रहा है, वह इससे कहीं अधिक सम्मान के हकदार हैं. वह दोनों रोबोट नहीं हैं. वह हर बार बल्लेबाजी करते हुए शतक नहीं बना लेते हैं. यह लोगों को समझना चाहिए और उन्हें इज्जत और सम्मान देना चाहिए'.

Virat Kohli and Rohit Sharma
विराट कोहली और रोहित शर्मा (ANI Photo)

उन्होंने आगे कहा, 'यह गलत है. आप किसी ऐसे व्यक्ति से कैसे कह सकते हैं, जिन्होंने इतने रन बनाए हैं. उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए, ये आप कैसे कह सकते हैं. हां, यह एक चर्चा का विषय है और यह एक ऐसा विषय है जिसे मैं समझता हूं, लेकिन वह इससे कहीं अधिक सम्मान के हकदार हैं'

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी यानी गुरुवार को नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये खबर भी पढ़ें : Watch: रोहित-कोहली इंग्लैंड के खिलाफ तबाही मचाने को तैयार, नागपुर में खास अंदाज में की तैयारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.