नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन को इन दिनों भारत में हैं. पीटरसन इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही सीरीज को बतौर कमेंटेटर कवर कर रहे हैं. पीटरसन भारत में आकर टीम इंडिया के खिलाफ कई सीरीज भी खेल चुके हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी उन्होंने इंडिया में आकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लिया है.
केविन पीटरसन भारत के साथ काफी जुड़ाव महसूस करते हैं. उन्होंने समय-समय पर भारत के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. इसके साथ ही पीटरसन भारतीय क्रिकेट पर भी बारीकी से नजर बनाए रखते हैं. वह भारतीय खिलाड़ियों पर भी खास नजर रहे हैं. पीटरसन भारतीय खिलाड़ियों की अक्सर तारीफ भी करते हुए नजर आते हैं.
इन दिनों विराट कोहली और रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, जिसके चलते चारों ओर से उनकी आलोचना हो रही है. लेकिन पीटरसन से इन दोनों महान खिलाड़ियों के हक में बात की है. पीटरसन ने रोहित-विराट को लेकर एक इवेंट में बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इन दोनों के लिए लोगों से भी एक खास अपील की है.
केविन पीटरसन ने कहा, 'मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को बहुत प्यार करता हू. ये दोनों मुझे बहुत पसंद हैं. रोहित-विराट खेल के दिग्गज हैं. जो उन्हें मिल रहा है, वह इससे कहीं अधिक सम्मान के हकदार हैं. वह दोनों रोबोट नहीं हैं. वह हर बार बल्लेबाजी करते हुए शतक नहीं बना लेते हैं. यह लोगों को समझना चाहिए और उन्हें इज्जत और सम्मान देना चाहिए'.
उन्होंने आगे कहा, 'यह गलत है. आप किसी ऐसे व्यक्ति से कैसे कह सकते हैं, जिन्होंने इतने रन बनाए हैं. उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए, ये आप कैसे कह सकते हैं. हां, यह एक चर्चा का विषय है और यह एक ऐसा विषय है जिसे मैं समझता हूं, लेकिन वह इससे कहीं अधिक सम्मान के हकदार हैं'
Kevin Pietersen said - " i absolutely love both virat kohli and rohit sharma. they are legends of the game. they deserve more respect than that. they are not robots. they don't walk out there and get a hundred every time they bat". (pti). pic.twitter.com/x8GadZEmIK
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 5, 2025
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी यानी गुरुवार को नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.