नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को धार देने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर इलाके में कांग्रेस पार्टी ने एक प्रभावशाली जनसभा आयोजित की, जिसमें बिहार के सांसद पप्पू यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
सांसद पप्पू यादव ने जनसभा में कांग्रेस के उम्मीदवार अर्जुन भड़ाना के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार और आम आदमी पार्टी की सरकार पर जोरदार हमला बोला. वहीं, जनसभा के बाद सांसद पप्पू यादव अनोखे अंदाज में समोसे की एक रेहड़ी पर पहुंचे, उन्होंने दुकानदार से समोसे खरीदे और खाए. इसके साथ ही उन्होंने दुकानदार से सारे समोसे खरीदकर वहां मौजूद जनता के बीच बांट दिया.
पप्पू यादव ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि दोनों नेता केवल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं में लगे हुए हैं. ये जनता की असल समस्याओं से मुंह मोड़े हुए हैं. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार अर्जुन भड़ाना एक सक्षम और जनप्रिय नेता हैं, जिनसे क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा.
पप्पू यादव और अर्जुन भड़ाना ने इस जनसभा में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनता के कल्याण के लिए अपने इरादे साफ किए और क्षेत्रवासियों से कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की. बता दें आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. सभी पार्टियां लोकलुभावन वादों के सहारे सत्ता तक पहुंचने की आस लगा रही हैं. दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे
ये भी पढ़ें: