ETV Bharat / state

'अब तो केवल डोनाल्ड ट्रंप का ही प्रचार के लिए आना बाकी है', संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना - SANJAY SINGH ON DELHI BJP

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा- दिल्ली में AAP की लहर, BJP पर साधा निशाना

दिल्ली में AAP की लहर: संजय सिंह
दिल्ली में AAP की लहर: संजय सिंह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 26, 2025, 10:38 PM IST

Updated : Jan 26, 2025, 10:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को राजधानी में चार जनसभाएं कर जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी. "न बंटेंगे, न कटेंगे, सब मिलकर भाजपा को भगाएंगे के नारे के साथ उन्होंने जनता को एकजुट होकर भाजपा को हराने का आह्वान किया.

संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरी भाजपा दिल्ली में उतर आई है, लेकिन जनता ने केजरीवाल पर भरोसा जताते हुए उनकी योजनाओं को सराहा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "अब तो केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आना बाकी है. भाजपा कहती है कि जो काम केजरीवाल कर रहे हैं, वही वे भी करेंगे. लेकिन जब जनता के पास ओरिजनल केजरीवाल है, तो ‘डुप्लिकेट’ क्यों चुनेगी?.

संजय सिंह ने शकूर बस्ती में सत्येंद्र जैन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जनता के लिए मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली, पानी, और शिक्षा जैसी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन ने कठिनाइयों का सामना करते हुए भी जनता की सेवा की. उनकी मेहनत और त्याग का कर्ज अब चुकाने का वक्त है.

भाजपा आई तो बंद हो जाएगी फ्री की सुविधा: संजय सिंह ने चेतावनी दी कि अगर गलती से भी भाजपा सत्ता में आ गई, तो फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा और झुग्गीवासियों के लिए योजनाएं बंद हो जाएंगी. उन्होंने भाजपा पर गरीबों को उजाड़ने और महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा केवल झूठे वादे करती है.

भाजपा पर साधा निशाना: ग्रेटर कैलाश में जनसभा को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि यहां के विधायक सौरभ भारद्वाज जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सीट पर भाजपा ने कई उम्मीदवार बदलकर मैदान में उतारे, लेकिन किसी को भी जनता का समर्थन नहीं मिला. संजय सिंह ने भाजपा पर महंगाई, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नोटबंदी और महंगाई के जरिए जनता को परेशान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हर खाते में 15 लाख देने का वादा किया था, लेकिन आज तक किसी को 15 पैसे भी नहीं मिले.

दिल्ली के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव: संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि 5 फरवरी को झाड़ू के निशान पर वोट देकर दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनाएं. उन्होंने कहा, "यह चुनाव सिर्फ सरकार चुनने का नहीं, बल्कि दिल्ली के भविष्य को सुरक्षित रखने का है.
ये भी पढ़ें:

  1. केजरीवाल का दिल्ली वालों से एक और वादा, कहा- घबराओ मत, जल्द दूर करेंगे समस्या
  2. केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर तीखी नोकझोंक! BJP बोली, 'इन्हें तो सिर्फ राजनीति करनी है'
  3. दिल्ली चुनावः अमित शाह आज जारी करेंगे संकल्प पत्र-3, केजरीवाल बोले- हमारा विजन कॉपी न करना
  4. 'वोट मत बिकने देना, लोकतंत्र को बचाना हमारी जिम्मेदारी'; ...केजरीवाल की जनता से अपील


नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को राजधानी में चार जनसभाएं कर जनता से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी. "न बंटेंगे, न कटेंगे, सब मिलकर भाजपा को भगाएंगे के नारे के साथ उन्होंने जनता को एकजुट होकर भाजपा को हराने का आह्वान किया.

संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पूरी भाजपा दिल्ली में उतर आई है, लेकिन जनता ने केजरीवाल पर भरोसा जताते हुए उनकी योजनाओं को सराहा है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "अब तो केवल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आना बाकी है. भाजपा कहती है कि जो काम केजरीवाल कर रहे हैं, वही वे भी करेंगे. लेकिन जब जनता के पास ओरिजनल केजरीवाल है, तो ‘डुप्लिकेट’ क्यों चुनेगी?.

संजय सिंह ने शकूर बस्ती में सत्येंद्र जैन की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जनता के लिए मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली, पानी, और शिक्षा जैसी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया. उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन ने कठिनाइयों का सामना करते हुए भी जनता की सेवा की. उनकी मेहनत और त्याग का कर्ज अब चुकाने का वक्त है.

भाजपा आई तो बंद हो जाएगी फ्री की सुविधा: संजय सिंह ने चेतावनी दी कि अगर गलती से भी भाजपा सत्ता में आ गई, तो फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा और झुग्गीवासियों के लिए योजनाएं बंद हो जाएंगी. उन्होंने भाजपा पर गरीबों को उजाड़ने और महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा केवल झूठे वादे करती है.

भाजपा पर साधा निशाना: ग्रेटर कैलाश में जनसभा को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि यहां के विधायक सौरभ भारद्वाज जनता के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सीट पर भाजपा ने कई उम्मीदवार बदलकर मैदान में उतारे, लेकिन किसी को भी जनता का समर्थन नहीं मिला. संजय सिंह ने भाजपा पर महंगाई, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने नोटबंदी और महंगाई के जरिए जनता को परेशान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हर खाते में 15 लाख देने का वादा किया था, लेकिन आज तक किसी को 15 पैसे भी नहीं मिले.

दिल्ली के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव: संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं. उन्होंने जनता से अपील की कि 5 फरवरी को झाड़ू के निशान पर वोट देकर दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनाएं. उन्होंने कहा, "यह चुनाव सिर्फ सरकार चुनने का नहीं, बल्कि दिल्ली के भविष्य को सुरक्षित रखने का है.
ये भी पढ़ें:

  1. केजरीवाल का दिल्ली वालों से एक और वादा, कहा- घबराओ मत, जल्द दूर करेंगे समस्या
  2. केजरीवाल की सुरक्षा को लेकर तीखी नोकझोंक! BJP बोली, 'इन्हें तो सिर्फ राजनीति करनी है'
  3. दिल्ली चुनावः अमित शाह आज जारी करेंगे संकल्प पत्र-3, केजरीवाल बोले- हमारा विजन कॉपी न करना
  4. 'वोट मत बिकने देना, लोकतंत्र को बचाना हमारी जिम्मेदारी'; ...केजरीवाल की जनता से अपील


Last Updated : Jan 26, 2025, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.