हैदराबाद: भारती एयरटेल ने अपने नए लॉन्च वॉयस कॉलिंग एंड एसएमएस प्लान की कीमत को सिर्फ दो दिन के बाद ही कम दिया. 23 जनवरी 2025 को एयरटेल ने सिर्फ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस के लिए दो नए प्लान को लॉन्च किया था, जिनकी कीमत ₹499 और ₹1959 थी. अब सिर्फ दो दिन के बाद ही कंपनी ने अपने इन दोनों प्लान की कीमत क्रमश: ₹469 और ₹1849 कर दी है. आइए हम आपको बताते हैं कि एयरटेल ने सिर्फ दो दिन बाद ही अपने नए प्लान की कीमत कम क्यों की है.
सभी कंपनियों ने लॉन्च किए सिर्फ कॉलिंग-एसएमएस प्लान्स
दरअसल, ट्राई ने अपने एक पुराने गाइडलाइन्स में टेलीकॉम कंपनियों के निर्देष दिया था कि उन्हें सिर्फ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस वाले प्लान लॉन्च करने होंगे ताकि यूज़र्स को जबरदस्ती इंटरनेट डेटा खरीदने के लिए अतिरिक्त पैसे न खर्च करने पड़े. एयरटेल समेत जियो और वीआई ने भी दो दिन पहले अपने-अपने कॉलिंग प्लान्स लॉन्च किए.
एयरटेल ने अपने पुराने 509 रुपये के प्रीपेड प्लान को बंद करके 499 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया. 509 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा के साथ कुल 6GB डेटा और एक्सट्रीम ऐप्स के बेनिफिट्स मिलते थे. इस प्लान के बदले कंपनी ने 10 रुपये कम यानी 499 रुपये में कॉलिंग प्लान लॉन्च किया, जिसमें यूज़र्स को सिर्फ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 900 SMS की सुविधा दी गई थी.
ट्राई ने दिया कीमत कम करने का आदेश: रिपोर्ट
1999 रुपये वाले पुराने प्लान को हटाकर 1959 रुपये वाला नया सिर्फ कॉलिंग प्लान लॉन्च किया. 1999 वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा के साथ कुल 24GB डेटा और एक्सट्रीम ऐप्स के बेनिफिट्स मिलते थे. इस प्लान के बदले कंपनी ने सिर्फ 40 रुपये कम यानी 1,959 रुपये में कॉलिंग प्लान लॉन्च किया, जिसमें यूज़र्स को सिर्फ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 3,600 SMS की सुविधा दी गई थी.
ऐसे में टेक्निकली एयरटेल के इस नए कॉलिंग प्लान में यूज़र्स का नुकसान ही हो रहा था, क्योंकि उनके 509 रुपये वाले पुराने प्लान से सिर्फ 10 रुपये कम हुए थे और उसके बदले 6GB डेटा और एक्स्ट्रीम ऐप्स के बेनिफिट्स छीन लिए गए थे. इसके अलावा कुल 8400 SMS की जगह सिर्फ 900 SMS की सुविधा ही दी गई. उसी तरह से उनके 1999 रुपये वाले पुराने प्लान से सिर्फ 40 रुपये कम हुए थे और उसके बदले 24GB डेटा और एक्स्ट्रीम ऐप्स के बेनिफिट्स छीन लिए गए थे. इसके अलावा कुल 36,500 SMS की जगह सिर्फ 3,600 SMS की सुविधा ही दी गई.
इस कारण हमने भी एयरटेल की इस रणनीति पर एक आर्टिकल लिखा था. उसके बाद इकॉनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के जरिए ख़बर आई कि टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई को अपने नए लॉन्च वॉयस कॉलिंग प्लान्स की कीमत को कम करने के लिए कहा है.
हालांकि, हम इस जानकारी की पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन अब एयरटेल ने अपनी वेबसाइट में 499 और 1959 रुपये वाले नए लॉन्च कॉलिंग प्लान की कीमत को कम करके क्रमश: 469 रुपये और 1849 रुपये कर दी है. इसका मतलब है कि कंपनी ने इन दोनों नए प्लान्स की कीमत क्रमश: 30 रुपये और 110 रुपये कम किए हैं. हालांकि, इन प्लान्स के बेनिफिट्स सेम ही हैं.
कीमत कम करने के बाद एयरटेल के नए कॉलिंग प्लान्स
एयरटेल के इस 469 रुपये प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोमिंग और कुल 900 SMS की सुविधा मिलेगी. वहीं, 1849 रुपये वाले प्लान में यूज़र्स को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोमिंग और 3600 SMS की सुविधा मिलती है. इनके अलावा इन दोनों प्लान्स के साथ यूज़र्स को 3 महीनों के लिए Apollo 24/7 Circle की मेंबरशिप और फ्री हेलो ट्यून्स की सुविधा भी मिलेगी, जो एयरटेल के ज्यादातर प्लान्स के साथ मिलती हैं. हालांकि, इस ख़बर को लिखे जाने तक रिलायंस जियो और VI ने अपने नए कॉलिंग प्लान्स के रेट में कोई बदलाव नहीं किए हैं.
ये भी पढ़ें: