नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर पांचवें पुस्ते पर अवैध रूप से चलाई जा रही पार्किंग में भीषण आग लग गई . इस आग में तकरीबन 25 कार और बाइक जलकर खाक हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल की टीम ने घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने शनिवार रात 8:00 बजे बताया कि शनिवार सुबह 4:10 पर न्यू उस्मानपुर थाने में पांचवा पुस्तक पर बने पार्किंग में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही उस्मानपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों को बुलाया गया. दमकल की टीम ने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन पार्किंग में खड़ी 25 गाड़ी जलकर खाक हो गई.
डीसीपी ने बताया कि यह प्राइवेट पार्किंग थी, जिसमें प्रॉपर्टी मालिक और उसके रिश्तेदार गाड़ी पार्क किया करते थे, जबकि गाड़ी मालिकों का कहना है कि पार्किंग में वह लोग महीना देकर गाड़ी पार्क करते थे. रात को उन्होंने गाड़ी पार्क की थी सुबह गाड़ी लेने आए तो पता चला कि पार्किंग में आग लगी थी और गाड़ी जलकर खाक हो गई.