बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में युवक की गोली मारकर हत्या, दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली - Murder In Khagaria - MURDER IN KHAGARIA

Youth Shot Dead In Khagaria : खगड़िया में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. इधर लोगों ने घटना को लेकर जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर.

खगड़िया में हत्या
खगड़िया में हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 24, 2024, 5:24 PM IST

खगड़िया : बिहार के खगड़िया में इन दिनों बाढ़ की आफत से लोग जूझते नजर आ रहे हैं. बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए हर कोई एक-दूसरे को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसी बीच अपराधियों का तांडव भी जारी है. हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है.

खगड़िया में युवक की गोली मारकर हत्या :अपराधियों ने एक युवक को खदेड़कर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की शिनाख्त महद्दीपुर गांव के रहने बाले छोटू आलम के रुप में हुई है. कहा जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.

''छोटू आलम बाजार से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी. जब तक हमलोग पहुंचे अपराधी भाग गए.''- स्थानीय ग्रामीण

लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा :हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने महद्दीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. स्थानीय लोगों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

''घटना की जानकारी मिली है. बहुत जल्द मामले में जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. जिसने भी इस वारदात को अंजाम दिया है उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. हर एंगल की जांच की जा रही है.''- रमेश कुमार, गोगरी एसडीपीओ

अपराधियों का मनोबल आसमान पर : सवाल उठता है कि आखिर अपराधियों के दिलों में पुलिस का खौफ क्यों नहीं है? उन्हें जब भी मन करता है आपराधिक वारदातों को अंजाम दे देते हैं. इसी तरह की घटनाओं के कारण विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

ये भी पढ़ें :-

खगड़िया में आंगनबाड़ी सेविका के पति की हत्या, अपराधियों ने सीने में उतारी गोली - Khagaria Murder

खगड़िया में ड्यूटी के दौरान चौकीदार की हत्या, परिजनों का आरोप- शराब माफियाओं ने कूच-कूचकर मार डाला

Murder In Khagaria: बासा पर बैठे शख्स की गोली मारकर हत्या, गोतिया में बच्चों के बीच हुआ था विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details