नालंदा: बिहार का नालंदा इन दिनों भीषण ठंड की चपेट में है. जिससे आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है. इस कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. जहां बूढ़े और बच्चे इसकी चपेट में आने से लगातार बीमार पड़ रहे हैं. इससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं लेकिन यही अलाव एक बुजुर्ग के लिए जानलेवा साबित हुआ. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है.
जलकर बुजुर्ग की दर्दनाक मौत: ठंड से बचने के लिए बुजुर्ग ने बोरसी जलाई थी, जिससे आग तापकर वो सो गया. वहीं बोरसी से उठने वाली चिंगारी, फूस के झोपड़ी में लगी. जिससे अचानक भयावह आग लग गई. इस स्थिति में बुजुर्ग का बचना मुश्किल हो गया और उनकी जलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना रहुई थाना क्षेत्र के मननकी गांव का है. मृतक की पहचान सुमेरी महतो के 65 वर्षीय पुत्र भागवत महतो के तौर पर हुई है.
परिजनों को सुबह मिली सूचना: घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि सुबह जब झोपड़ी में सोए पिता को देखने गए, तो पता चला कि झोपड़ी पूरी तरह आग से जलकर राख हो गई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घटना की जानकारी रहूई पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
"ठंड ज्यादा होने की वजह से मेरे पिता झोपड़ी में बोरसी जलाकर आग ताप रहे थे. आग तापने के बाद वो सो गए. उसी बीच रात को बोरसी से चिंगारी निकली और झोपड़ी में आग लग गई. सुबह हमने देखा कि पूरी झोपड़ी जलकर राख हो गई है. मेरे पिता की भी इस घटना में मौत हो गई है."-मृतक का पुत्र
क्या कहती है पुलिस?: घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्वाई में जुट गई. इस मामले को लेकर रहूई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया बोरसी के आग तापने से बुजुर्ग की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. फिलहाल जांच की जा रही है.
"घटना की जानकारी मृतक के पुत्र से मिली थी. प्रथम दृष्टया बोरसी के आग तापने से बुजुर्ग की मौत का मामला लग रहा है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण खुलासा हो पाएगा."- कुणाल कुमार, थानाध्यक्ष, रहूई
पढ़ें-नालंदा में भीषण अगलगी, चाइना मार्केट की दुकानें खाक, मची अफरातफरी - FIRE IN NALANDA