ETV Bharat / state

तेजस्वी यादव पर बोलने से BJP को नुकसान होगा? RJD ने शेयर किया सम्राट चौधरी का VIDEO - BIHAR ELECTION 2025

क्या सम्राट चौधरी मानते हैं कि तेजस्वी यादव पर बोलने से नुकसान होगा? आरजेडी की ओर से जारी वीडियो में ऐसा दावा किया गया है.

SAMRAT CHOUDHARY
तेजस्वी यादव को लेकर सम्राट चौधरी का बयान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2025, 2:05 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करने जा रही है. पार्टी अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला करने से बचेगी, क्योंकि उनके नेताओं को लगता है कि ऐसा करने से नुकसान होता है. आरजेडी ने बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ऐसा बोलते दिख रहे हैं.

सम्राट चौधरी को लेकर आरजेडी का दावा: आरजेडी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे के बाद बीजेपी के केंद्रीय और राज्यस्तर के नेताओं के साथ बैठक के दौरान सम्राट चौधरी ने माना है कि हमें तेजस्वी यादव पर हमला करने से बचना होगा, क्योंकि ऐसा करने से हमलोगों को ही नुकसान होता है. वीडियो में उपमुख्यमंत्री अपने नेताओं से ये भी कहते दिख रहे हैं कि हमें तेजस्वी की बजाय आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर हमला करना चाहिए.

'तेजस्वी पर बोलने से नुकसान होता है..': आरजेडी के एक्स हैंडल से जारी वीडियो में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बीजेपी नेताओं का कह रहे हैं, 'तेजस्वी यादव पर बोलने से हमसब को नुकसान होता है और लालू यादव पर बोलने से फायदा होता है. इसलिए हमलोगों को लालू यादव पर बोलना है.'

'गिरिराज सिंह ने मांगी माफी': वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने अपने वीडियो के माध्यम से ये भी दावा किया है कि बीजेपी की इसी बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ बोलने पर माफी भी मांगी है, क्योंकि उनको भी लगता है कि ऐसा करने से जनता के बीच हमें ही नुकसान पहुंचता है.

Tejashwi Yadav
लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

आरजेडी प्रवक्ता का जोरदार हमला: इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'अभी से हलक सूख रहा है? फ्री में हम एडवाइस दे रहे हैं. अभी से ही चुनाव के बाद झोला उठाकर चलने की तैयारी शुरू कर दीजिए. कुर्सी के लिए बिहार को बर्बाद करने वाले भाजपा-जदयू को जनता जड़ से उखाड़कर फेंक देगी, बस कुछ ही महीनों की बात है.'

Tejashwi Yadav
आरजेडी प्रवक्ता प्रियंका भारती का एक्स पोस्ट (ETV Bharat)

तेजस्वी के बजाय लालू पर हमला क्यों?: अगर इस वीडियो में कही गई बातों को सच मान भी लिया जाए तो सवाल उठता है कि क्यों तेजस्वी पर हमला करने से बीजेपी परहेज करना चाहती है? असल में लालू यादव पर हमला करने से 'भ्रष्टाचार और जंगल राज' के आरोप आसानी से चिपक जाते हैं, जबकि तेजस्वी यादव पर ऐसे किसी आरोपों में दम नहीं है. इसके ठीक उलट 17 महीने में 4 लाख सरकारी नौकरी देने का दावा कर तेजस्वी ने लीड लेने की कोशिश की है. ऐसे में बीजेपी और एनडीए के लिए टार्गेट के रूप में लालू ज्यादा फीट बैठते हैं.

ये भी पढे़ं:

'लालू यादव राजनीतिक चोर और पंजीकृत अपराधी..' अमित शाह पर दिए बयान से RJD सुप्रीमो पर फायर हुए सम्राट चौधरी

भागलपुर से PM मोदी का लालू राज पर सीधा वार, 'जो लोग पशुओं का चारा खा सकते'

PM मोदी ने बता दिया बिहार प्लान, 'चारा, जंगलराज, महाकुंभ'

'मुसलमान का वोट भी लिए और लड़वाए भी..' CM नीतीश कुमार ने लालू यादव पर लगाए गंभीर आरोप

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव करने जा रही है. पार्टी अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला करने से बचेगी, क्योंकि उनके नेताओं को लगता है कि ऐसा करने से नुकसान होता है. आरजेडी ने बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ऐसा बोलते दिख रहे हैं.

सम्राट चौधरी को लेकर आरजेडी का दावा: आरजेडी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे के बाद बीजेपी के केंद्रीय और राज्यस्तर के नेताओं के साथ बैठक के दौरान सम्राट चौधरी ने माना है कि हमें तेजस्वी यादव पर हमला करने से बचना होगा, क्योंकि ऐसा करने से हमलोगों को ही नुकसान होता है. वीडियो में उपमुख्यमंत्री अपने नेताओं से ये भी कहते दिख रहे हैं कि हमें तेजस्वी की बजाय आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर हमला करना चाहिए.

'तेजस्वी पर बोलने से नुकसान होता है..': आरजेडी के एक्स हैंडल से जारी वीडियो में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बीजेपी नेताओं का कह रहे हैं, 'तेजस्वी यादव पर बोलने से हमसब को नुकसान होता है और लालू यादव पर बोलने से फायदा होता है. इसलिए हमलोगों को लालू यादव पर बोलना है.'

'गिरिराज सिंह ने मांगी माफी': वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने अपने वीडियो के माध्यम से ये भी दावा किया है कि बीजेपी की इसी बैठक में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ बोलने पर माफी भी मांगी है, क्योंकि उनको भी लगता है कि ऐसा करने से जनता के बीच हमें ही नुकसान पहुंचता है.

Tejashwi Yadav
लालू यादव के साथ तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

आरजेडी प्रवक्ता का जोरदार हमला: इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका भारती ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'अभी से हलक सूख रहा है? फ्री में हम एडवाइस दे रहे हैं. अभी से ही चुनाव के बाद झोला उठाकर चलने की तैयारी शुरू कर दीजिए. कुर्सी के लिए बिहार को बर्बाद करने वाले भाजपा-जदयू को जनता जड़ से उखाड़कर फेंक देगी, बस कुछ ही महीनों की बात है.'

Tejashwi Yadav
आरजेडी प्रवक्ता प्रियंका भारती का एक्स पोस्ट (ETV Bharat)

तेजस्वी के बजाय लालू पर हमला क्यों?: अगर इस वीडियो में कही गई बातों को सच मान भी लिया जाए तो सवाल उठता है कि क्यों तेजस्वी पर हमला करने से बीजेपी परहेज करना चाहती है? असल में लालू यादव पर हमला करने से 'भ्रष्टाचार और जंगल राज' के आरोप आसानी से चिपक जाते हैं, जबकि तेजस्वी यादव पर ऐसे किसी आरोपों में दम नहीं है. इसके ठीक उलट 17 महीने में 4 लाख सरकारी नौकरी देने का दावा कर तेजस्वी ने लीड लेने की कोशिश की है. ऐसे में बीजेपी और एनडीए के लिए टार्गेट के रूप में लालू ज्यादा फीट बैठते हैं.

ये भी पढे़ं:

'लालू यादव राजनीतिक चोर और पंजीकृत अपराधी..' अमित शाह पर दिए बयान से RJD सुप्रीमो पर फायर हुए सम्राट चौधरी

भागलपुर से PM मोदी का लालू राज पर सीधा वार, 'जो लोग पशुओं का चारा खा सकते'

PM मोदी ने बता दिया बिहार प्लान, 'चारा, जंगलराज, महाकुंभ'

'मुसलमान का वोट भी लिए और लड़वाए भी..' CM नीतीश कुमार ने लालू यादव पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.