तिरुपथुर: तमिलनाडु से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है. खबर के मुताबिक, सुदूर गांव नेकनामलाई से वनियामबाड़ी में एक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे 70 साल के बुजुर्ग की अस्पताल के एंट्री गेट तक पहुंचने के बाद मौत हो गई. खबर के मुताबिक, वह अपने गांव से 7 किलोमीटर पैदल चलकर यहां पहुंचे थे.
बुजुर्ग गोविंदन कथित तौर पर अचानक अपने गांव में बीमार पड़ गए थे. गांव में उचित सड़क का अभाव होने की वजह से वे पैदल ही खुद का इलाज कराने के लिए ऊबड-खाबड़ रास्तों से होते हुए अस्पताल पहुंचे थे. गोविंदन अस्पताल के एंट्री गेट तक पहुंचते ही गिर गए. डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह घटना नेकनामलाई के निवासियों के सामने आने वाली गंभीर चुनौतियों को उजागर करती है, जो लंबे समय से सड़क जैसे अपर्याप्त बुनियादी सुविधओं से जूझ रहे हैं. गांव में उचित सड़कों का अभाव है, जिससे निवासियों को स्वास्थ्य सेवा सहित बुनियादी आवश्यकताओं के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए अधिकारियों से बार-बार आग्रह किया, लेकिन उनकी याचिकाओं का कोई जवाब नहीं मिला. सड़क पहुंच की कमी ने आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं को भी बाधित किया है. भले ही एक स्थानीय सेलिब्रिटी ने गांव को एक एम्बुलेंस दान की हो, लेकिन सड़कों की खराब स्थिति के कारण वाहन का जरूरतमंदों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है.
यह त्रासदी कोई अकेली घटना नहीं है. कुछ महीने पहले इसी गांव के एक और बुजुर्ग की दवा लेने के लिए फार्मेसी जाते समय गिरकर मौत हो गई थी. इस बारे में पूछे जाने पर अलंगयम क्षेत्रीय विकास अधिकारी महर्षि ने कहा, "वन विभाग की मंजूरी से हमने नेकनामलाई की तलहटी से 7 किलोमीटर की दूरी तक एक करोड़ 55 लाख रुपये की सड़क बनाने के लिए सरकार से धन मांगा है और धन मिलते ही सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा."
ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूल के हॉस्टल में 10वीं की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, एक व्यक्ति हिरासत में