नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने आज सचिवालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. प्रवेश वर्मा ने 20 फरवरी को शपथ ग्रहण के 5 दिन बाद अपना पदभार ग्रहण किया है. हालांकि, इससे पहले वह बिना पदभार ग्रहण किए ही कई बार पीडब्ल्यूडी की अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं. इसके अलावा वह पीडब्ल्यूडी के कई सारे प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी कर चुके हैं.
पदभार ग्रहण करने के दौरान दिल्ली सरकार में ही नागरिक आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुलदस्ता देकर प्रवेश वर्मा को शुभकामनाएं दी. दरअसल, आज दिल्ली की आठवीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही करीब ढाई बजे 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई. उसके बाद विधानसभा से सीधे सचिवालय पहुंचकर प्रवेश वर्मा ने अपना पदभार ग्रहण किया.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के मंत्री परवेश वर्मा ने CAG रिपोर्ट पर कहा, " यह हजारों करोड़ का घोटाला है... मुझे लगता है कि cag रिपोर्ट के बाद अरविंद केजरीवाल को जनता से माफी मांगनी चाहिए... जांच होगी और अरविंद केजरीवाल के ऊपर पहले से ही केस चल रहे हैं... मुझे नहीं लगता कि अरविंद… pic.twitter.com/i3CtN4627F
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
इस दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा; ''मैंने अपने सभी विभागों के अधिकारियों को 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार करने के लिए कहा है. मैंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आने वाले बरसात के मौसम में दिल्ली में कहीं भी जल भराव की समस्या ना हो. दिल्ली एक सुंदर भारत की सुंदर राजधानी बने इस संकल्प के साथ हमने काम शुरू किया है.''
#WATCH | Delhi Minister Parvesh Sahib Singh takes charge of the office. He has been allocated the Departments of PWD, Legislative Affairs, I&FC, Water and Gurudwara Elections. pic.twitter.com/3tw10AOe2u
— ANI (@ANI) February 25, 2025
विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश होने को लेकर के प्रवेश वर्मा ने कहा कि अभी तो कैग की कई रिपोर्ट आना बाकी है. आज एक रिपोर्ट पेश की गई है. साथ ही अरविंद केजरीवाल के ऊपर पहले से ही शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई के केस चल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी केजरीवाल को बेल देते समय कंडीशन लगाई थी कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठ सकते, तब केजरीवाल ने टेंपरेरी मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी को सीट पर बैठा दिया था. अब इस मामले में जो भी कार्रवाई बनती है वो की जाएगी.
मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा; आज पेश की गई कैग रिपोर्ट में तो सिर्फ दो 2000 करोड़ का घोटाला शराब घोटाला सामने आया है. लेकिन, घोटाला इससे ज्यादा हुआ है यह तो केजरीवाल ही जानता है कि उसने कितना बड़ा घोटाला किया है. इन घोटालों के चलते मुझे नहीं लगता केजरीवाल अब सारी जिंदगी जेल से बाहर आ पाएगा. प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया था. उसके बाद उन्हें दिल्ली सरकार में पांच भागों के साथ कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: