ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने संभाला कार्यभार, बोले- अधिकारियों को दिए 100 दिन का एक्शन प्लान बनाने के निर्देश - PARVESH VERMA CABINET MINISTER

दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी सहित पांच विभागों के मंत्री हैं प्रवेश वर्मा

कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने संभाला कार्यभार
कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने संभाला कार्यभार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2025, 6:57 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने आज सचिवालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. प्रवेश वर्मा ने 20 फरवरी को शपथ ग्रहण के 5 दिन बाद अपना पदभार ग्रहण किया है. हालांकि, इससे पहले वह बिना पदभार ग्रहण किए ही कई बार पीडब्ल्यूडी की अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं. इसके अलावा वह पीडब्ल्यूडी के कई सारे प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी कर चुके हैं.

पदभार ग्रहण करने के दौरान दिल्ली सरकार में ही नागरिक आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुलदस्ता देकर प्रवेश वर्मा को शुभकामनाएं दी. दरअसल, आज दिल्ली की आठवीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही करीब ढाई बजे 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई. उसके बाद विधानसभा से सीधे सचिवालय पहुंचकर प्रवेश वर्मा ने अपना पदभार ग्रहण किया.

इस दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा; ''मैंने अपने सभी विभागों के अधिकारियों को 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार करने के लिए कहा है. मैंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आने वाले बरसात के मौसम में दिल्ली में कहीं भी जल भराव की समस्या ना हो. दिल्ली एक सुंदर भारत की सुंदर राजधानी बने इस संकल्प के साथ हमने काम शुरू किया है.''

विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश होने को लेकर के प्रवेश वर्मा ने कहा कि अभी तो कैग की कई रिपोर्ट आना बाकी है. आज एक रिपोर्ट पेश की गई है. साथ ही अरविंद केजरीवाल के ऊपर पहले से ही शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई के केस चल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी केजरीवाल को बेल देते समय कंडीशन लगाई थी कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठ सकते, तब केजरीवाल ने टेंपरेरी मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी को सीट पर बैठा दिया था. अब इस मामले में जो भी कार्रवाई बनती है वो की जाएगी.

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा; आज पेश की गई कैग रिपोर्ट में तो सिर्फ दो 2000 करोड़ का घोटाला शराब घोटाला सामने आया है. लेकिन, घोटाला इससे ज्यादा हुआ है यह तो केजरीवाल ही जानता है कि उसने कितना बड़ा घोटाला किया है. इन घोटालों के चलते मुझे नहीं लगता केजरीवाल अब सारी जिंदगी जेल से बाहर आ पाएगा. प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया था. उसके बाद उन्हें दिल्ली सरकार में पांच भागों के साथ कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी से 2000 करोड़ के राजस्व के लिए आतिशी ने LG, CBI और ED को ठहराया जिम्मेदार
  2. जानिए, AAP सरकार में लागू नई शराब नीति से जुड़े वो 6 फैसले जिसकी भनक कैबिनेट और LG को भी नहीं लगी
  3. CAG रिपोर्ट में खुलासा: दिल्ली में शराब की कीमतें बढ़ीं, जानिए उपभोक्ताओं को कैसे हुआ बड़ा नुकसान ?

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने आज सचिवालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. प्रवेश वर्मा ने 20 फरवरी को शपथ ग्रहण के 5 दिन बाद अपना पदभार ग्रहण किया है. हालांकि, इससे पहले वह बिना पदभार ग्रहण किए ही कई बार पीडब्ल्यूडी की अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं. इसके अलावा वह पीडब्ल्यूडी के कई सारे प्रोजेक्ट का निरीक्षण भी कर चुके हैं.

पदभार ग्रहण करने के दौरान दिल्ली सरकार में ही नागरिक आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुलदस्ता देकर प्रवेश वर्मा को शुभकामनाएं दी. दरअसल, आज दिल्ली की आठवीं विधानसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन विधानसभा की कार्यवाही करीब ढाई बजे 27 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई. उसके बाद विधानसभा से सीधे सचिवालय पहुंचकर प्रवेश वर्मा ने अपना पदभार ग्रहण किया.

इस दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा; ''मैंने अपने सभी विभागों के अधिकारियों को 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार करने के लिए कहा है. मैंने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आने वाले बरसात के मौसम में दिल्ली में कहीं भी जल भराव की समस्या ना हो. दिल्ली एक सुंदर भारत की सुंदर राजधानी बने इस संकल्प के साथ हमने काम शुरू किया है.''

विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश होने को लेकर के प्रवेश वर्मा ने कहा कि अभी तो कैग की कई रिपोर्ट आना बाकी है. आज एक रिपोर्ट पेश की गई है. साथ ही अरविंद केजरीवाल के ऊपर पहले से ही शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई के केस चल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी केजरीवाल को बेल देते समय कंडीशन लगाई थी कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठ सकते, तब केजरीवाल ने टेंपरेरी मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी को सीट पर बैठा दिया था. अब इस मामले में जो भी कार्रवाई बनती है वो की जाएगी.

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा; आज पेश की गई कैग रिपोर्ट में तो सिर्फ दो 2000 करोड़ का घोटाला शराब घोटाला सामने आया है. लेकिन, घोटाला इससे ज्यादा हुआ है यह तो केजरीवाल ही जानता है कि उसने कितना बड़ा घोटाला किया है. इन घोटालों के चलते मुझे नहीं लगता केजरीवाल अब सारी जिंदगी जेल से बाहर आ पाएगा. प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया था. उसके बाद उन्हें दिल्ली सरकार में पांच भागों के साथ कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में नई एक्साइज पॉलिसी से 2000 करोड़ के राजस्व के लिए आतिशी ने LG, CBI और ED को ठहराया जिम्मेदार
  2. जानिए, AAP सरकार में लागू नई शराब नीति से जुड़े वो 6 फैसले जिसकी भनक कैबिनेट और LG को भी नहीं लगी
  3. CAG रिपोर्ट में खुलासा: दिल्ली में शराब की कीमतें बढ़ीं, जानिए उपभोक्ताओं को कैसे हुआ बड़ा नुकसान ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.