हैदराबाद: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा के मूल निवासियों के लिए ग्रुप C के नॉन-एग्जीक्यूटिव जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के कुल 206 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार AAI की ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर ऑनलाइन 24 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता
- सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज): हिंदी और इंग्लिश में मास्टर्स डिग्री, साथ ही 2 साल का अनुभव अनिवार्य है.
- सीनियर असिस्टेंट (ऑपरेशन्स): किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री, LMV (लाइट मोटर व्हीकल) लाइसेंस और मैनेजमेंट में डिप्लोमा के साथ 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
- सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रॉनिक्स): इलेक्ट्रॉनिक्स/ टेलीकम्यूनिकेशन / रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और 2 साल का अनुभव.
- सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स): ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ MS ऑफिस में कंप्यूटर लिट्रेसी टेस्ट पास होना चाहिए और 2 साल का अनुभव भी अनिवार्य है.
- जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस): उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए और उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए. हालांकि, सरकार के नियमों के अनुसार कुछ श्रेणियों के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
- SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी.
- OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट मिलेगी.
- PwBD (दिव्यांगजन) उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी.
- एक्स-अग्निवीर को 3 साल की छूट मिलेगी. वहीं, अग्निपथ स्कीम के पहले बैच के कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
- जनरल, OBC, EWS, एक्स-अग्निवीर: 1000 रुपए
- SC, ST, OBC, PwBD, एक्स-सर्विसमैन, AAI के अप्रेंटिस, महिला कोई शुल्क नहीं
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा.
- सीनियर असिस्टेंट: 36,000 रुपए - 1,10,000 रुपए
- जूनियर असिस्टेंट: 31,000 रुपए - 92,000 रुपए
चयन प्रक्रिया. चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल होंगे
- लिखित परीक्षा (रिटेन टेस्ट)
- कौशल परीक्षण (स्किल टेस्ट)
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
आवेदन कैसे करें: आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं.
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aai.aero/ पर जाएं.
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
- लॉगिन करने के लिए अपनी रजिस्टर्ड जानकारी दर्ज करके सब्मिट करें.
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस का भुगतान करके सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
- कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रखें.
यह भी पढ़ें- बिना परीक्षा, बिना इंटरव्यू 21000+ पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन, मौका हाथ से जाने न दें!