ETV Bharat / technology

Qualcomm और Google ने की पार्टनरशिप, इन फोन्स में 8 साल तक मिलेंगे OS और सिक्योरिटी अपडेट्स - SNAPDRAGON 8 ELITE

Qualcomm ने गूगल के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाले फोन्स में 8 साल तक अपडेट्स मिलेंगे.

Qualcomm and Google Partnership
क्वालकॉम और गूगल ने की पार्टनरशिप (फोटो - Qualcomm)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 25, 2025, 2:11 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 3:59 PM IST

हैदराबाद: क्वालकॉम ने गूगल के साथ पार्टनरशिप करके एक नए प्रोग्राम का ऐलान किया है. इस नए प्रोग्राम के तहत Snapdragon 8 Elite चिपसेट से शुरुआत करते हुए, क्वालकॉम डिवाइन बनाने वाली कंपनियों (OEMs) को अपने-अपने स्मार्टफोन्स में आठ साल तक लगातार एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी अपेड्ट्स प्रदान कर सकेंगे.

आजकल लोग स्मार्टफोन खरीदने के लिए, उसमें शामिल स्पेसिफिकेशन्स से पहले सॉफ्टवेयर अपडेट्स की टाइमलाइन देखते हैं. दरअसल, ज्यादातर लोग ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं, जिनका इस्तेमाल वो अगले कई सालों तक करते रहे. इस कारण यूज़र्स फोन खरीदने से पहले देखते हैं कि कंपनी उस फोन में कितने साल तक ओएस और सिक्योरिटी अपडेट्स देगी. इन अपडेट्स के बिना फोन ठीक से नहीं चलते हैं, इस कारण स्मार्टफोन का सुरक्षित तरीके से सही इस्तेमाल करने के लिए ओएस एंड सिक्योरिटी अपडेट की जरूरत होती है.

अब क्वालकॉम ने गूगल के साथ पार्टनरशिप करके एक नया प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स में 8 साल तक एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. इस प्रोग्राम का फायदा सबसे पहले Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाले उन फोन्स को होगा, जो Android 15 ओएस के साथ लॉन्च होगा.

क्या हर Snapdragon 8 और 7 सीरीज डिवाइस को अपडेट्स मिलेंगे?

उसके बाद Snapdragon 8 और Snapdragon 7 सीरीज के चिपसेट वाले स्मार्टफोन्स भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे. उसके बाद इन चिपसेट सीरीज के साथ लॉन्च हुए फोन में भी 8 साल तक के सॉफ्टवेयर एंड सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे. क्वालकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ये अपडेट्स अगले पांच जेनरेशन के स्नैपड्रैगन चिपसेट्स में आएंगे.

क्वालकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, स्नैपड्रैगन 8 और 7 सीरीज के चिपसेट वाले हर डिवाइस में 8 साल तक ओएस और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे या नहीं, यह OEM (फोन बनाने वाली कंपनी) पर निर्भर करेगा. कुछ कंपनियां इन चिपसेट्स वाले अपने फोन्स में ये अपडेट्स देंगी और कुछ नहीं. इस कारण हम ऐसा नहीं कह सकते हैं कि इन चिपसेट वाले हरेक फोन्स में 8 साल तक अपडेट्स मिलेंगे या नहीं.

क्या स्नैपड्रैगन के पुराने प्रोसेसर में भी मिलेगी सुविधा?

आप सोच रहे होंगे कि क्या स्नैपड्रैगन चिपसेट्स वाले लॉन्च हो चुके पुराने स्मार्टफोन्स में भी 8 साल तक का ओएस अपडेट सपोर्ट मिलेगा या नहीं. इसका जवाब है नहीं. क्वालकॉम पुराने स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ लॉन्च हो चुके स्मार्टफोन्स में अपडेट्स तो देती रहेगी, लेकिन वो उनमें 8 साल तक अपडेट नहीं मिलेगा.

क्वालकॉम और गूगल के इस संयुक्त प्लान में Android Common Kernel (ACK) के दो बड़े अपडेट्स भी शामिल होंगे. Kernel का ओएस यानी ऑपरेटिंग सिस्टम का एक मुख्य हिस्सा होता है. यह अपडेट्स स्मार्टफोन्स को ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं और इनकी मदद से यूज़र्स स्मार्टफोन्स का ज्यादा वक्त तक इस्तेमाल कर सकते हैं. क्वालकॉम की रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि ये अपडेट्स यूएस और ईयू के साइबर सिक्योरिटी रूल्स के हिसाब से तय किए गए हैं. आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि फोन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी यानी OEMs को क्वालकॉम और गूगल के इस कॉलेबरेशन प्लान के साथ अपने डिवाइस पर 8 साल तक अपडेट्स देने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें:

Qualcomm ने लॉन्च किया Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट, जानें किस स्मार्टफोन में होगा इस्तेमाल

हैदराबाद: क्वालकॉम ने गूगल के साथ पार्टनरशिप करके एक नए प्रोग्राम का ऐलान किया है. इस नए प्रोग्राम के तहत Snapdragon 8 Elite चिपसेट से शुरुआत करते हुए, क्वालकॉम डिवाइन बनाने वाली कंपनियों (OEMs) को अपने-अपने स्मार्टफोन्स में आठ साल तक लगातार एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी अपेड्ट्स प्रदान कर सकेंगे.

आजकल लोग स्मार्टफोन खरीदने के लिए, उसमें शामिल स्पेसिफिकेशन्स से पहले सॉफ्टवेयर अपडेट्स की टाइमलाइन देखते हैं. दरअसल, ज्यादातर लोग ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं, जिनका इस्तेमाल वो अगले कई सालों तक करते रहे. इस कारण यूज़र्स फोन खरीदने से पहले देखते हैं कि कंपनी उस फोन में कितने साल तक ओएस और सिक्योरिटी अपडेट्स देगी. इन अपडेट्स के बिना फोन ठीक से नहीं चलते हैं, इस कारण स्मार्टफोन का सुरक्षित तरीके से सही इस्तेमाल करने के लिए ओएस एंड सिक्योरिटी अपडेट की जरूरत होती है.

अब क्वालकॉम ने गूगल के साथ पार्टनरशिप करके एक नया प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स में 8 साल तक एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. इस प्रोग्राम का फायदा सबसे पहले Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाले उन फोन्स को होगा, जो Android 15 ओएस के साथ लॉन्च होगा.

क्या हर Snapdragon 8 और 7 सीरीज डिवाइस को अपडेट्स मिलेंगे?

उसके बाद Snapdragon 8 और Snapdragon 7 सीरीज के चिपसेट वाले स्मार्टफोन्स भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बनेंगे. उसके बाद इन चिपसेट सीरीज के साथ लॉन्च हुए फोन में भी 8 साल तक के सॉफ्टवेयर एंड सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे. क्वालकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ये अपडेट्स अगले पांच जेनरेशन के स्नैपड्रैगन चिपसेट्स में आएंगे.

क्वालकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, स्नैपड्रैगन 8 और 7 सीरीज के चिपसेट वाले हर डिवाइस में 8 साल तक ओएस और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे या नहीं, यह OEM (फोन बनाने वाली कंपनी) पर निर्भर करेगा. कुछ कंपनियां इन चिपसेट्स वाले अपने फोन्स में ये अपडेट्स देंगी और कुछ नहीं. इस कारण हम ऐसा नहीं कह सकते हैं कि इन चिपसेट वाले हरेक फोन्स में 8 साल तक अपडेट्स मिलेंगे या नहीं.

क्या स्नैपड्रैगन के पुराने प्रोसेसर में भी मिलेगी सुविधा?

आप सोच रहे होंगे कि क्या स्नैपड्रैगन चिपसेट्स वाले लॉन्च हो चुके पुराने स्मार्टफोन्स में भी 8 साल तक का ओएस अपडेट सपोर्ट मिलेगा या नहीं. इसका जवाब है नहीं. क्वालकॉम पुराने स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ लॉन्च हो चुके स्मार्टफोन्स में अपडेट्स तो देती रहेगी, लेकिन वो उनमें 8 साल तक अपडेट नहीं मिलेगा.

क्वालकॉम और गूगल के इस संयुक्त प्लान में Android Common Kernel (ACK) के दो बड़े अपडेट्स भी शामिल होंगे. Kernel का ओएस यानी ऑपरेटिंग सिस्टम का एक मुख्य हिस्सा होता है. यह अपडेट्स स्मार्टफोन्स को ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं और इनकी मदद से यूज़र्स स्मार्टफोन्स का ज्यादा वक्त तक इस्तेमाल कर सकते हैं. क्वालकॉम की रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि ये अपडेट्स यूएस और ईयू के साइबर सिक्योरिटी रूल्स के हिसाब से तय किए गए हैं. आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि फोन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी यानी OEMs को क्वालकॉम और गूगल के इस कॉलेबरेशन प्लान के साथ अपने डिवाइस पर 8 साल तक अपडेट्स देने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें:

Qualcomm ने लॉन्च किया Snapdragon 6 Gen 4 चिपसेट, जानें किस स्मार्टफोन में होगा इस्तेमाल

Last Updated : Feb 25, 2025, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.