बेतिया:बिहार के बेतिया के कालीबाग थाना क्षेत्र में एक सरफिरे आशिक ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रेमिका के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद लड़की का पूरा परिवार दहशत में आ गया. जिसके बाद सदर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में एक टीम गठित हुई. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नगर थाना पुलिस, मनुआपुल थाना पुलिस, कालीबाग थाना पुलिस ने छापेमारी शुरू की.
बेतिया में सरफिरा आशिक गिरफ्तार: इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की फायरिंग का मुख्य आरोपी जो कुमारबाग थाना क्षेत्र का रहने वाला है, वह अपने एक साथी के साथ मनुआपुल थाना क्षेत्र में बेतिया व्यवहार न्यायालय की तरफ घूम रहा है. जिसके बाद बिना देर किए सदर एसडीपीओ विवेक दीप और गठित टीम की पुलिस ने व्यवहार न्यायालय के ठीक सामने से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
सरफिरा आशिक ने क्यों की फायरिंग: गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद किया है, जिस पिस्टल से लड़की के घर पर फायरिंग हुई थी. पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया. गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि वह छावनी की रहने वाली लड़की से प्रेम करता था. लड़की के परिवार वाले शादी से इनकार कर रहे थे, जिससे नाराज होकर उसने दहशत फैलाने के लिए लड़की के घर पर फायरिंग कर दी.