ETV Bharat / state

बिहार के सरकारी स्कूलों में अब स्थानीय निकाय से नहीं होगी विद्यालय सहायक की नियुक्ति - BIHAR GOVERNMENT SCHOOL

बिहार शिक्षा विभाग लगातार फैसले ले रहा है. अब निर्णय हुआ है कि स्थानीय निकाय से विद्यालय परिचारी अथवा विद्यालय सहायक की नियुक्ति नहीं होगी.

BIHAR EDUCATION DEPARTMENT
बिहार शिक्षा विभाग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2024, 5:08 PM IST

पटना : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण फैसला लिया. लिए गए निर्णय में कहा गया है कि प्रदेश के राजकीयकृत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों, प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्थानीय निकाय से विद्यालय परिचारी अथवा विद्यालय सहायक की नियुक्ति अब आगे नहीं होगी.

स्थानीय निकाय से विद्यालय सहायक की नियुक्ति नहीं : इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने पत्र जारी किया है. पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, और कार्यपालक पदाधिकारी पंचायती राज को प्रेषित किया गया है.

Bihar government school
माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी पत्र (ETV Bharta)

स्थानीय स्तर के निकाय नहीं करेंगे नियुक्ति : पत्र के माध्यम से कहा गया है अगस्त 2020 में इन विद्यालयों के शिक्षकेतर कर्मियों यथा लिपिक एवं चतुर्थवर्गीय कर्मी (आदेशपाल) के पद (संर्वग) तत्काल प्रभाव से मरणशील घोषित करने एवं रिक्त पदों को क्रमिक रूप से प्रत्यार्पित मानते हुए विद्यालय सहायक एवं विद्यालय परिचारी का पद सृजन सृजन किया गया. इसके बाद उस पर पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान के माध्यम से नियोजन की स्वीकृति दी गई थी. लेकिन विभाग स्तर से निर्णय लिया गया है कि अब स्थानीय निकाय के स्तर से इन पदों पर आगे से नियुक्ति नहीं होगी.

विद्यालय परिचारी के 6421 पदों का सृजन : योगेंद्र सिंह ने कहा है कि वर्तमान में उत्क्रमित एवं नवस्थापित माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय सहायक के पद पर नियुक्ति हेतु 6421 पदों का सृजन किया गया है. इन पदों पर नियुक्ति के लिए आगे विभाग स्तर पर निर्णय लिया जाएगा. विभाग के संकल्प संख्या 1128, 21 अगस्त 2020 द्वारा विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पद पर आगे अगले आदेश तक नियुक्ति नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें :-

सक्षमता पास विशिष्ट शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 1 जनवरी से मिलेगा नया वेतनमान

ACS को पत्र लिखकर छात्राओं ने की शिकायत, तुरंत एस सिद्धार्थ का आया वीडियो कॉल, मची खलबली

बिहार में बेहतर काम करने वाले 12 शिक्षकों को मिला टीचर ऑफ द मंथ का अवार्ड, देखें लिस्ट

पटना : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण फैसला लिया. लिए गए निर्णय में कहा गया है कि प्रदेश के राजकीयकृत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों, प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में स्थानीय निकाय से विद्यालय परिचारी अथवा विद्यालय सहायक की नियुक्ति अब आगे नहीं होगी.

स्थानीय निकाय से विद्यालय सहायक की नियुक्ति नहीं : इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने पत्र जारी किया है. पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, और कार्यपालक पदाधिकारी पंचायती राज को प्रेषित किया गया है.

Bihar government school
माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी पत्र (ETV Bharta)

स्थानीय स्तर के निकाय नहीं करेंगे नियुक्ति : पत्र के माध्यम से कहा गया है अगस्त 2020 में इन विद्यालयों के शिक्षकेतर कर्मियों यथा लिपिक एवं चतुर्थवर्गीय कर्मी (आदेशपाल) के पद (संर्वग) तत्काल प्रभाव से मरणशील घोषित करने एवं रिक्त पदों को क्रमिक रूप से प्रत्यार्पित मानते हुए विद्यालय सहायक एवं विद्यालय परिचारी का पद सृजन सृजन किया गया. इसके बाद उस पर पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान के माध्यम से नियोजन की स्वीकृति दी गई थी. लेकिन विभाग स्तर से निर्णय लिया गया है कि अब स्थानीय निकाय के स्तर से इन पदों पर आगे से नियुक्ति नहीं होगी.

विद्यालय परिचारी के 6421 पदों का सृजन : योगेंद्र सिंह ने कहा है कि वर्तमान में उत्क्रमित एवं नवस्थापित माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय सहायक के पद पर नियुक्ति हेतु 6421 पदों का सृजन किया गया है. इन पदों पर नियुक्ति के लिए आगे विभाग स्तर पर निर्णय लिया जाएगा. विभाग के संकल्प संख्या 1128, 21 अगस्त 2020 द्वारा विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी के पद पर आगे अगले आदेश तक नियुक्ति नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़ें :-

सक्षमता पास विशिष्ट शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, 1 जनवरी से मिलेगा नया वेतनमान

ACS को पत्र लिखकर छात्राओं ने की शिकायत, तुरंत एस सिद्धार्थ का आया वीडियो कॉल, मची खलबली

बिहार में बेहतर काम करने वाले 12 शिक्षकों को मिला टीचर ऑफ द मंथ का अवार्ड, देखें लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.