साहिबगंज: करम पहाड़ पर बंद खदान के पानी में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं शव बरामद होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दोस्तों के साथ खदान के पानी में स्नान करने गया था युवक
जानकारी के अनुसार जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के मजहर टोला निवासी युवक तौसीफ अंसारी सोमवार की शाम अपने चार-पांच दोस्तों के साथ करम पहाड़ स्थित बंद खदान के पानी में स्नान करने के लिए गया था.
रील बनाने के लिए 100 फीट की ऊंचाई से खदान के पानी में कूदा था युवक
इस दौरान तौसीफ अंसारी ने अपने एक दोस्त को अपना मोबाइल रील बनाने के लिए दे दिया और उसे ऊंचाई से कूदने का वीडियो बनाने के लिए कहा. इसके बाद तौसीफ ने लगभग 100 फीट की ऊंचाई से खदान के पानी में छलांग लगा दी. इतनी ऊंचाई से कूदने के कारण तौसीफ अंसारी को पानी के अंदर चोट लगी और देखते ही देखते वह 10 सेकेंड के अंदर पानी में डूब गया.
दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, पर नहीं मिली सफलता
यह देख स्नान कर रहे बाकी के दोस्तों ने उसकी तलाश करने की काफी कोशिश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था. वहीं पानी की अत्यधिक गहराई के कारण किसी की ज्यादा गहराई में उतरने की हिम्मत नहीं हुई.
सोमवार देर रात काफी मशक्कत से निकाला जा सका शव
इसके बाद तौसीफ के दोस्तों ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची स्थानीय गोताखोरों के मदद से पानी में डूबे युवक को खोजने का प्रयास किया, लेकिन रात होने की वजह से परेशानी होने लगी. इसके बाद जेनरेटर की व्यवस्था की गई. गोताखोरों की मदद से सोमवार देर रात खदान में जमा पानी के अंदर से युवक का शव बाहर निकाला जा सका.