रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी वासियों को नवरात्रि का तोहफा देते हुए आज 4 अक्टूबर को बहुप्रतीक्षित कांटाटोली फ्लाईओवर का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद ही सीएम हेमंत सोरेन खुद इस फ्लाईओवर पर गाड़ी ड्राइव करने लगे. गाड़ी चलाते हुए उन्होंने एक वीडियो भी बनाया, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है.
इस वीडियो में सीएम हेमंत सोरेन गाड़ी चलाते हुए अपने अनुभव बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के बनने से आसपास के लोगों को काफी लाभ होगा. यहां लगने वाली लंबी जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी.
3 साल के रिकॉर्ड समय में कांटाटोली फ्लाइओवर बना - आप सबको समर्पित। pic.twitter.com/wNd8gBx4Dj
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 4, 2024
उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर से एक और कनेक्टिंग फ्लाईओवर जुड़ेगा. जो मेकॉन से सीधे कांटा टोली फ्लाईओवर से जुड़ेगा. इससे लोग सीधे बिना किसी रुकावट के सफर कर सकेंगे.
बता दें कि इस फ्लाईओवर का शिलान्यास 2017 में रघुवर सरकार के दौरान किया गया था. कई बार डीपीआर बदलने के बाद राज्य में सरकार भी बदली और आखिरकार यह बनकर तैयार हुआ.
31 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन
बहू बाजार स्थित संत पॉल कैथेड्रल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में कांटाटोली फ्लाईओवर के अलावा 3264 करोड़ की 31 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 2471.90 करोड़ की 27 योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें कांटा टोली फ्लाईओवर, बिरसा चौक धुर्वा गोलचक्कर 4 लेन स्मार्ट पथ, कांके चौक- विनोद बिहारी चौक, गोल बिल्डिंग 8 लेन पथ धनबाद शामिल हैं.
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सिरमटोली कांटाटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर व सहजानंद चौक-कांके रोड फ्लाईओवर का शिलान्यास किया गया. सहजानंद चौक स्थित जज कॉलोनी के पास 4 लेन एलिवेटेड पथ के निर्माण कार्य पर सरकार 430.75 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
वहीं सिरमटोली-कांटाटोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर पर सरकार 77.35 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जिसकी कुल लंबाई 1.25 किलोमीटर है. गौरतलब है कि राजधानी रांची में करीब 224.94 करोड़ की लागत से बने इस नवनिर्मित कांटाटोली फ्लाईओवर की लंबाई 2240 मीटर और चौड़ाई 16.6 मीटर है.
यह भी पढ़ें:
रांची को मिला पहला फ्लाईओवर, सीएम हेमंत ने किया उद्घाटन - Kantatoli Flyover