हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री के शानदार सिंगर उदित नारायण कान्सर्ट में महिला फैन को किस करने चलते विवादों में हैं. कई लोगों ने उदित नारायण की इस हरकत को गलत बताय है और कईयों ने कहा है कि उदित ने अपने फेम का गलत फायदा उठाया है. हालांकि उदित नारायण इस मामले पर अपना पक्ष रख चुके हैं. इस बीच स्टार पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का लाइव स्टेज से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर को एक महिला फैन किस करती दिख रही है. देखते हैं गुरु रंधावा ने फैन के इस बिहेव पर कैसा रिएक्शन दिया है.
गुरु रंधावा का वीडियो वायरल
गुरु रंधावा वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर पहुंची एक महिला फैन ने सेल्फी लेने के दौरान सिंगर के गालों को चूम लिया और सिंगर एकदम शॉक्ड होकर पीछे चले गये. गुरु ने फैन के किस करने के बाद कोई रिएक्शन नहीं दिया. अब लोग इस वीडियो को वायरल कर उदित नायरण के सिंगर गुरु रंधावा से सीखने को कह रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, उदित जी देखिए यह होता है सिंगर, कुछ सीखिए इनसे, फेवरेट पाजी'. दूसरा यूजर लिखता है, एक तरह एक महिला ने उदित जी को दूसरी महिला ने गुरु रंधावा को किस किया, एक ही एक्शन पर सिंगर्स के अलग-अलग रिएक्शन, मान गए गुरु रंधावा को'. अब लोग ऐसे उदित को ट्रोल कर रहे हैं.
Everyone is trolling and criticizing Udit Narayan, which is fair, but no one is questioning the lady who kissed him first.
— Sann (@san_x_m) February 2, 2025
That’s how our morally corrupt, hypocritical society works. 😏#UditNarayan pic.twitter.com/qLcnRq4YRt
उदित नारायण ने दी सफाई
वहीं, अपनी इस हरकत पर उदित नारायण ने अपनी सफाई में कहा है, आप मुझे बताइए, क्या कभी मैंने देश और अपने परिवार का मान गिराया है, तो उम्र के इस पड़ाव पर कुछ क्यों करूंगा, फैंस संग मेरा शुद्ध और अटूट बंधन है, वायरल वीडियो में आप मेरा और मेरे फैंस के बीच का प्यार देखिए, वो मुझे प्यार करते हैं और उनसे ज्यादा मैं उन्हें प्यार करता हूं, मुझे क्यों शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए, मेरा दिल साफ है, फैंस के प्रति मेरे प्यार को गंदी नजर से देखना गलत है'. बता दें, बीते दिनों उदित नारायण स्टेज पर गा रहे थे और तभी एक महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने आईं और इसी दौरान पहले महिला फैन ने उदित को गालों पर चूमा, जवाब में उदित ने महिला के होठों पर किस कर दिया, जिससे बवाल मच गया.