ETV Bharat / entertainment

WATCH: उदित नारायण के बाद महिला फैन ने गुरु रंधावा को किया KISS, सिंगर के रिएक्शन पर बोले फैंस- कुछ सीखो इनसे - GURU RANDHAWA

उदित नायारण के बाद अब पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा को महिला ने किस किया है. वायरल वीडियो पर उदित फिर हुए ट्रोल.

UDIT NARAYAN and Guru Randhawa
उदित नारायण और गुरु रंधावा (IANS)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Feb 3, 2025, 12:22 PM IST

हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री के शानदार सिंगर उदित नारायण कान्सर्ट में महिला फैन को किस करने चलते विवादों में हैं. कई लोगों ने उदित नारायण की इस हरकत को गलत बताय है और कईयों ने कहा है कि उदित ने अपने फेम का गलत फायदा उठाया है. हालांकि उदित नारायण इस मामले पर अपना पक्ष रख चुके हैं. इस बीच स्टार पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का लाइव स्टेज से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर को एक महिला फैन किस करती दिख रही है. देखते हैं गुरु रंधावा ने फैन के इस बिहेव पर कैसा रिएक्शन दिया है.

गुरु रंधावा का वीडियो वायरल

गुरु रंधावा वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर पहुंची एक महिला फैन ने सेल्फी लेने के दौरान सिंगर के गालों को चूम लिया और सिंगर एकदम शॉक्ड होकर पीछे चले गये. गुरु ने फैन के किस करने के बाद कोई रिएक्शन नहीं दिया. अब लोग इस वीडियो को वायरल कर उदित नायरण के सिंगर गुरु रंधावा से सीखने को कह रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, उदित जी देखिए यह होता है सिंगर, कुछ सीखिए इनसे, फेवरेट पाजी'. दूसरा यूजर लिखता है, एक तरह एक महिला ने उदित जी को दूसरी महिला ने गुरु रंधावा को किस किया, एक ही एक्शन पर सिंगर्स के अलग-अलग रिएक्शन, मान गए गुरु रंधावा को'. अब लोग ऐसे उदित को ट्रोल कर रहे हैं.

उदित नारायण ने दी सफाई

वहीं, अपनी इस हरकत पर उदित नारायण ने अपनी सफाई में कहा है, आप मुझे बताइए, क्या कभी मैंने देश और अपने परिवार का मान गिराया है, तो उम्र के इस पड़ाव पर कुछ क्यों करूंगा, फैंस संग मेरा शुद्ध और अटूट बंधन है, वायरल वीडियो में आप मेरा और मेरे फैंस के बीच का प्यार देखिए, वो मुझे प्यार करते हैं और उनसे ज्यादा मैं उन्हें प्यार करता हूं, मुझे क्यों शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए, मेरा दिल साफ है, फैंस के प्रति मेरे प्यार को गंदी नजर से देखना गलत है'. बता दें, बीते दिनों उदित नारायण स्टेज पर गा रहे थे और तभी एक महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने आईं और इसी दौरान पहले महिला फैन ने उदित को गालों पर चूमा, जवाब में उदित ने महिला के होठों पर किस कर दिया, जिससे बवाल मच गया.

ये भी पढे़ं :

'मेरे बस में नहीं मेरा मन, मैं क्या करूं', लाइव कॉन्सर्ट में फीमेल फैन को Lip Kiss करने के बाद देखें उदित नारायण का रिएक्शन - UDIT

NARAYAN KISS

गायक उदित नारायण ने कुछ यूं किया लता मंगेशकर को याद - उदित नारायण

'पापा कहते हैं...' राजकुमार राव की 'श्रीकांत' का नया सॉन्ग रिलीज, उदित नारायण की आवाज ने दिलाई पुराने दिनों की याद - Rajkummar Rao - RAJKUMMAR RAO

हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री के शानदार सिंगर उदित नारायण कान्सर्ट में महिला फैन को किस करने चलते विवादों में हैं. कई लोगों ने उदित नारायण की इस हरकत को गलत बताय है और कईयों ने कहा है कि उदित ने अपने फेम का गलत फायदा उठाया है. हालांकि उदित नारायण इस मामले पर अपना पक्ष रख चुके हैं. इस बीच स्टार पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा का लाइव स्टेज से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर को एक महिला फैन किस करती दिख रही है. देखते हैं गुरु रंधावा ने फैन के इस बिहेव पर कैसा रिएक्शन दिया है.

गुरु रंधावा का वीडियो वायरल

गुरु रंधावा वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर पहुंची एक महिला फैन ने सेल्फी लेने के दौरान सिंगर के गालों को चूम लिया और सिंगर एकदम शॉक्ड होकर पीछे चले गये. गुरु ने फैन के किस करने के बाद कोई रिएक्शन नहीं दिया. अब लोग इस वीडियो को वायरल कर उदित नायरण के सिंगर गुरु रंधावा से सीखने को कह रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, उदित जी देखिए यह होता है सिंगर, कुछ सीखिए इनसे, फेवरेट पाजी'. दूसरा यूजर लिखता है, एक तरह एक महिला ने उदित जी को दूसरी महिला ने गुरु रंधावा को किस किया, एक ही एक्शन पर सिंगर्स के अलग-अलग रिएक्शन, मान गए गुरु रंधावा को'. अब लोग ऐसे उदित को ट्रोल कर रहे हैं.

उदित नारायण ने दी सफाई

वहीं, अपनी इस हरकत पर उदित नारायण ने अपनी सफाई में कहा है, आप मुझे बताइए, क्या कभी मैंने देश और अपने परिवार का मान गिराया है, तो उम्र के इस पड़ाव पर कुछ क्यों करूंगा, फैंस संग मेरा शुद्ध और अटूट बंधन है, वायरल वीडियो में आप मेरा और मेरे फैंस के बीच का प्यार देखिए, वो मुझे प्यार करते हैं और उनसे ज्यादा मैं उन्हें प्यार करता हूं, मुझे क्यों शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए, मेरा दिल साफ है, फैंस के प्रति मेरे प्यार को गंदी नजर से देखना गलत है'. बता दें, बीते दिनों उदित नारायण स्टेज पर गा रहे थे और तभी एक महिला फैन उनके साथ सेल्फी लेने आईं और इसी दौरान पहले महिला फैन ने उदित को गालों पर चूमा, जवाब में उदित ने महिला के होठों पर किस कर दिया, जिससे बवाल मच गया.

ये भी पढे़ं :

'मेरे बस में नहीं मेरा मन, मैं क्या करूं', लाइव कॉन्सर्ट में फीमेल फैन को Lip Kiss करने के बाद देखें उदित नारायण का रिएक्शन - UDIT

NARAYAN KISS

गायक उदित नारायण ने कुछ यूं किया लता मंगेशकर को याद - उदित नारायण

'पापा कहते हैं...' राजकुमार राव की 'श्रीकांत' का नया सॉन्ग रिलीज, उदित नारायण की आवाज ने दिलाई पुराने दिनों की याद - Rajkummar Rao - RAJKUMMAR RAO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.