रांचीः 5 अक्टूबर को शाम 5 बजे झारखंड भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 'पंचप्रण ' नाम से अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इसको झारखंड की जनता के लिए भाजपा का पांच बड़ा वचन बताया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 11 तारीख को महिलाओं के खाते में 2100 रु. दिए जाएंगे. संथाली भाषा में मां को गोगो कहा जाता है. भाजपा ने इसको पहला प्रण बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद है इस योजना से झारखंड की मां और बहनों को सशक्त करना. दूसरे प्रण के तहत राज्य के सभी परिवारों को 500 रु में एलपीजी गैस सिलेंडर दिया जाएगा. साथ ही साल में हर परिवार को दो गैस सिलिंडर मुफ्त में दिया जाएगा. इसका सीधा लाभ महिलाओं को मिलेगा.
*भाजपा के पंचप्रण*
— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 5, 2024
लक्ष्मी जोहार योजना के तहत -
👉 हर परिवार को ₹500 में एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराया जाएगा।
👉 साल में त्यौहारों के उपलक्ष्य में 2 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिया जायेगा।@BJP4India @narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @ChouhanShivraj @Himantabiswa… pic.twitter.com/FhTde2NKcB
यह पूछे जाने पर कि इसके लिए पैसे कहां से आएंगे. जवाब में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दूसरे राज्यों में भी भाजपा ऐसी योजनाएं चला रही है. पैसे कहां से आएंगे, इसकी चिंता नहीं करने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 2013 तक झारखंड में सरकारी आवास के लिए बालू मुफ्त में मिलता था. जब 2013 में हेमंत सोरेन की सरकार बनी तब बालू को सोना बनाकर बेचना शुरु कर दिया और अपनी तिजोरी भरी.
पंच प्रण की घोषणा के दौरान झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः