ETV Bharat / state

दुमका में साइकिल वितरण में अनियमितता, स्कूल के प्रधानाध्यापक पर पैसे मांगने का आरोप, मामला पहुंचा डीएसई के पास - BICYCLE DISTRIBUTION SCHEME

दुमका में साइकिल वितरण योजना में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिलने के बाद डीएसई एक्शन के मोड में हैं.

Bicycle Distribution In Dumka
दुमका का उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदेली. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 11 hours ago

दुमकाः जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर साइकिल वितरण के नाम पर विद्यार्थियों से पैसा लेने का आरोप लगा है. मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदेली का है. मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों ने विरोध जताया है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

साइकिल के एवज में 200 रुपये मांगने का आरोप

केदली के ग्रामीणों का आरोप है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदेली के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर झा विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों से निःशुल्क साइकिल वितरण के एवज में प्रति विद्यार्थी 200 रुपये मांग रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पैसे नहीं देने पर छात्र-छात्राओं को डराया-धमकाया जा रहा है.

पदाधिकारियों से शिकायत करने का निर्णय

अभिभावकों और ग्रामीणों ने बताया कि किसी तरह जुगाड़ कर साइकिल के लिए प्रधानाध्यापक को राशि दी जा रही है. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षा विभाग के उच्च पदाधिकारियों से मामले की शिकायत की जाएगी. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

मामले की जांच कर की जाएगी कार्रवाईः डीएसई

वहीं इस संबंध में जरमुंडी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिला अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जानकारी लेने के लिए कार्यालय बुलाया गया है. जांच के बाद कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

साइकिल सही पर फिटिंग नहीं, आखिर बच्चे कैसे भरेंगे उड़ान! - Distribution Of Free Bicycles - DISTRIBUTION OF FREE BICYCLES

साइकिल वितरण में अपनाई जा रही तुष्टिकरण की नीति, भाजपा ने सरकार पर लगाया बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप - Bicycle distribution - BICYCLE DISTRIBUTION

पाकुड़ में 850 स्कूली बच्चों को दी गयी साइकिल, सीएसआर के तहत किया गया वितरण - Distribution of bicycles - DISTRIBUTION OF BICYCLES

दुमकाः जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र के एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर साइकिल वितरण के नाम पर विद्यार्थियों से पैसा लेने का आरोप लगा है. मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदेली का है. मामले की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों ने विरोध जताया है. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

साइकिल के एवज में 200 रुपये मांगने का आरोप

केदली के ग्रामीणों का आरोप है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय कदेली के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर झा विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों से निःशुल्क साइकिल वितरण के एवज में प्रति विद्यार्थी 200 रुपये मांग रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पैसे नहीं देने पर छात्र-छात्राओं को डराया-धमकाया जा रहा है.

पदाधिकारियों से शिकायत करने का निर्णय

अभिभावकों और ग्रामीणों ने बताया कि किसी तरह जुगाड़ कर साइकिल के लिए प्रधानाध्यापक को राशि दी जा रही है. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षा विभाग के उच्च पदाधिकारियों से मामले की शिकायत की जाएगी. ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने की मांग की है.

मामले की जांच कर की जाएगी कार्रवाईः डीएसई

वहीं इस संबंध में जरमुंडी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिला अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम ने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जानकारी लेने के लिए कार्यालय बुलाया गया है. जांच के बाद कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

साइकिल सही पर फिटिंग नहीं, आखिर बच्चे कैसे भरेंगे उड़ान! - Distribution Of Free Bicycles - DISTRIBUTION OF FREE BICYCLES

साइकिल वितरण में अपनाई जा रही तुष्टिकरण की नीति, भाजपा ने सरकार पर लगाया बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप - Bicycle distribution - BICYCLE DISTRIBUTION

पाकुड़ में 850 स्कूली बच्चों को दी गयी साइकिल, सीएसआर के तहत किया गया वितरण - Distribution of bicycles - DISTRIBUTION OF BICYCLES

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.