धनबादः एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन ने बुधवार की देर रात धनबाद व्यवहार न्यायालय और मंडल कारा में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
एसएसपी ने धनबाद व्यवहार न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसएसपी न्यायालय परिसर, कोर्ट हाजत, कोर्ट परिसर से जेल की ओर जाने वाली सड़क, न्यायालय परिसर की इंट्री और निकासी गेट, चहारदीवारी की ऊंचाई आदि का निरीक्षण किया.
बंदियों और मुलाकातियों पर रखें नजर
इस दौरान एसएसपी ने मंडल कारा और कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को सुरक्षा से जुड़े कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. खासकर मंडल कारा से पेशी के लिए कोर्ट लाए जाने और पेशी के बाद मंडल कारा वापस पहुंचाने के दौरान बंदियों पर विशेष नजर रखने और बंदियों से मिलने वाले मुलाकातियों पर भी पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया.
वॉच टावर से करें निगरानी
उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को 24 घंटे निरंतर वॉच टावर से निगरानी रखने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में तैनात कर्मियों से कहा कि आंगतुकों की मेटल डिटेक्टर से तलाशी जरूर लें. साथ ही परिसर में आने वाले वाहनों की जांच करें और सीसीटीवी के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखें.
कचहरी रोड में होटल रत्न विहार से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक नो पार्किंग जोन घोषित करने का भी एसएसपी ने निर्देश दिया. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों से कहा कि सड़क किनारे लगने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें-
धनबाद जेल का निरीक्षण, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टीम ने की जांच - DHANBAD JAIL
धनबाद जेल में छापेमारी, मच गया हड़कंप - Raid In Jail - RAID IN JAIL