पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया मेंयुवक ने आत्महत्या कर ली है. इस घटना से पूरा परिवार टूट गया है. मृतक की पहचान गौरव के रूप में हुई है. गौरव के भाई गुल्लू ने बताया कि जिस जगह पर गौरव काम करता था. मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था. इसी से परेशान होकर उसने जान दे दी. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया है.
पूर्णिया में युवक ने की खुदकुशी: घटना की जानकारी देते हुए गौरव के भाई गुल्लू ने बताया कि गौरव पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र की खुश्कीबाग में सब्जी के थोक विक्रेता के पास काम करता था. पिछले 2 दिन से उसकी तबीयत खराब होने की वजह से वह छुट्टी पर था. जब वह अपने काम पर वापस लौटा तो मालिक ने उसे काम पर रखने से मना कर दिया. कहा कि उसके जगह पर किसी दूसरे को बहाल कर लिया है.
"नौकर से निकाले जाने से निराश होकर गौरव अपनी बहन के यहां चला गया. वहां पर खाना-पीना खाने के बाद यह बोलकर निकला कि वह घर जा रहा है. फिर शाम में वापस लौट कर आ जाएगा. गौरव अपने घर पहुंच कर फिर घर से निकलकर एक आम के बगीचे में जाकर खुदकुशी कर ली."- गुल्लू, मृतक का भाई