जमुई:बिहार के जमुई में लोहे के पुल के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव को देखकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने के बाद से पुलिस जांच में जुट गई है. मामला जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटौना स्थित आजंन नदी पर बने रेलवे के लोहे वाले पुल के पास का है. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस व रेल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव अपने कब्जे में ले लिया.
हत्या है या आत्महत्या!: वहीं घटना को लेकर यह लोग हत्या और आत्महत्या दोनों की बात कर रहे हैं. वहीं इस मामले में अभी कुछ सुराग नहीं मिल पाया है. जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा. पुल पर युवक का शव होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर आसपास के लोग पहुंचने लगें. वहीं पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है. मृतक धर विशनपुर थाना वरहट निवासी राजेन्द्र पासवान का पुत्र दिलीप पासवान है, जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच में है.