बूंदी. जिले में शनिवार को जिला प्रशासन ने समाज के सामने आदर्श उदाहरण पेश करते हुए देह व्यापार के दलदल व समुदाय विशेष में व्याप्त कुरीति को त्याग कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ना चाह रही अन्य युवतियों को संबल देने का काम किया. जिला प्रशासन ने देह व्यापार के दलदल को त्याग समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाह रही समुदाय विशेष के युवक-युवती का धूमधाम से विवाह संपन्न कराया. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, बाल कल्याण समिति, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से रामनगर के तेजाजी का चौक में विवाह समारोह आयोजित हुआ. इसमें जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक जय यादव, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सामा पोद्दार ने नव युगल को आशीर्वाद दिया.
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार ने बताया कि युवक-युवती ने कुरीतियों को त्याग कर समाज की मुख्यधारा में आने की इच्छा जताई. इस पर बाल कल्याण समिति, जनप्रतिनिधियां, समाज सेवियों के सहयोग से तैयारियां शुरू की गई. विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से विवाह का मंडप तैयार किया गया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने नव वर-वधू को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि कुरीतियों को त्यागकर शिक्षा के मार्ग को अपनाएं.