ETV Bharat / state

फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन, बोली- सनातन संस्कृति पर विश्वास नहीं करने वाले कुछ भी बोल सकते हैं - JAYAPRADHA VISITED MEHANDIPUR

पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयप्रदा मंगलवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंची. उन्होंने यहां बालाजी के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना की.

Jayapradha visited Mehandipur balaji
फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने किए मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 3:52 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 4:50 PM IST

दौसा: पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयप्रदा ने मंगलवार को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन किए. उन्होंने बालाजी से देश में खुशहाली की कामना की. बालाजी मंदिर के पुजारियों ने अभिनेत्री का स्वागत किया. मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने जयप्रदा को बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंट की.

फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा (ETV Bharat Jaipur)

इस दौरान फिल्मी अभिनेत्री जयप्रदा ने 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए प्रयागराज महाकुंभ को लेकर कहा कि जो लोग सनातन धर्म और संस्कृति में विश्वास नहीं रखते है. वे लोग प्रयागराज महाकुंभ को लेकर कुछ भी बोल सकते हैं. महाकुंभ सदियों से चली आ रही सनातनी प्रथा है. महाकुंभ में साधु संतों का आगमन होता है, इसलिए इसका सनातनी लोग पूरे 12 साल तक इंतजार करते हैं.

पढ़ें: मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए भेजी खाद्य सामग्री

महाकुंभ में डिजिटल व्यवस्था: फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने बताया कि महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अच्छी व्यवस्था की है. इससे लोगों को सहूलियत मिल सके. साथ ही जो लोग किसी कारणवश कुंभ में नहीं आ सकते. उनके लिए भी महाकुंभ को देखने के लिए डिजिटल व्यवस्था की गई है. उन्होंने समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी.

मंदिर में व्यवस्थाओं को बताया बेहतर: जयाप्रदा ने कहा कि मैं करीब 4 साल बाद मेहंदीपुर बालाजी धाम में बाबा के दर्शनों के लिए आई हूं. यहां बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी की ओर से मंदिर को भव्य स्वरूप दिया गया है. इस दौरान पूर्व सांसद जयाप्रदा के साथ फिल्म अभिनेत्री और पंजाब भाजपा की कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति सप्रू भी मौजूद रही.

दौसा: पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयप्रदा ने मंगलवार को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन किए. उन्होंने बालाजी से देश में खुशहाली की कामना की. बालाजी मंदिर के पुजारियों ने अभिनेत्री का स्वागत किया. मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने जयप्रदा को बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंट की.

फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा (ETV Bharat Jaipur)

इस दौरान फिल्मी अभिनेत्री जयप्रदा ने 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए प्रयागराज महाकुंभ को लेकर कहा कि जो लोग सनातन धर्म और संस्कृति में विश्वास नहीं रखते है. वे लोग प्रयागराज महाकुंभ को लेकर कुछ भी बोल सकते हैं. महाकुंभ सदियों से चली आ रही सनातनी प्रथा है. महाकुंभ में साधु संतों का आगमन होता है, इसलिए इसका सनातनी लोग पूरे 12 साल तक इंतजार करते हैं.

पढ़ें: मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए भेजी खाद्य सामग्री

महाकुंभ में डिजिटल व्यवस्था: फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने बताया कि महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अच्छी व्यवस्था की है. इससे लोगों को सहूलियत मिल सके. साथ ही जो लोग किसी कारणवश कुंभ में नहीं आ सकते. उनके लिए भी महाकुंभ को देखने के लिए डिजिटल व्यवस्था की गई है. उन्होंने समस्त देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी.

मंदिर में व्यवस्थाओं को बताया बेहतर: जयाप्रदा ने कहा कि मैं करीब 4 साल बाद मेहंदीपुर बालाजी धाम में बाबा के दर्शनों के लिए आई हूं. यहां बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी की ओर से मंदिर को भव्य स्वरूप दिया गया है. इस दौरान पूर्व सांसद जयाप्रदा के साथ फिल्म अभिनेत्री और पंजाब भाजपा की कार्यकारी अध्यक्ष प्रीति सप्रू भी मौजूद रही.

Last Updated : Jan 14, 2025, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.