ETV Bharat / state

9 सूत्री मांगों को लेकर पटवारी बैठे हड़ताल पर, उपखंड कार्यालय के बाहर बैठे धरने पर - PATWARIS DHARNA IN KUCHAMANCITY

नौ सूत्री मांगों को लेकर राज्यव्यापी हड़ताल के तहत कुचामनसिटी में पटवारी उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे.

Patwaris dharna in Kuchamancity
उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे पटवारी (ETV Bharat Kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 3:49 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 4:47 PM IST

कुचामनसिटी: राज्यव्यापी आंदोलन के तहत डीडवाना पटवार संघ के बैनर तले पटवारी अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे. पटवारी मनीष ने नौ सूत्री मांगों को लेकर बताया कि गिरदावरी एप में संशोधन करवाया जाए ताकि गिरदावारी कार्य पटवारी द्वारा ही किया जाना संभव हो सके. साथ ही 1035 पटवार मंडलों की वित्तिय स्वीकृति जारी की जाए. लम्बित रिव्यू डीपीसी का आयोजन किया जाए.

9 सूत्री मांगों को लेकर पटवारी हड़ताल पर (ETV Bharat Kuchamancity)

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा में पटवारियों को कंप्यूटर व लेपटॉप और टेबलेट देने की सहमति दी थी. ये उपकरण मय प्रिंटर, इंटरनेट सुविधा के समस्त पटवारियों को उपलब्ध करवाया जाए. नायब तहसीलदार से तहसीलदार में पदोन्नति कोटा बढ़ाने वाली पत्रावली विगत 2 वर्ष से लंबित है.

पढ़ें: गिरदावरी एप में आ रही खामियों को दूर करने की मांग, प्रदेश के पटवारी पेन डाउन हड़ताल पर

पटवारी मनीष ने बताया कि तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण किए जाने वाली पत्रावली विगत 2 वर्ष से लंबित है. भू-प्रबन्ध आयुक्त द्वारा नियम विरूद्ध जारी वरिष्ठता सूची को निरस्त किया जाए. पटवारी की हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी की जाए. उन्होंने बताया कि 9 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है. साथ ही धरना भी दिया जा रहा है. धरने पर पटवार संघ के जिलाध्यक्ष पवन मुदलिया, जिला महामंत्री मनीष बेनीवाल, उपशाखा अध्यक्ष सहीराम चौधरी, पटवारी तेजाराम, पटवारी बलराम जाट, पटवारी शशि बलारा, पटवारी पन्ना राम, पटवारी दीपेंद्र सिंह, पटवारी प्रकाश शर्मा, पटवारी प्रमिला गोदारा और पटवारी टंवर सिंह आदि मौजूद रहे.

कुचामनसिटी: राज्यव्यापी आंदोलन के तहत डीडवाना पटवार संघ के बैनर तले पटवारी अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे. पटवारी मनीष ने नौ सूत्री मांगों को लेकर बताया कि गिरदावरी एप में संशोधन करवाया जाए ताकि गिरदावारी कार्य पटवारी द्वारा ही किया जाना संभव हो सके. साथ ही 1035 पटवार मंडलों की वित्तिय स्वीकृति जारी की जाए. लम्बित रिव्यू डीपीसी का आयोजन किया जाए.

9 सूत्री मांगों को लेकर पटवारी हड़ताल पर (ETV Bharat Kuchamancity)

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा में पटवारियों को कंप्यूटर व लेपटॉप और टेबलेट देने की सहमति दी थी. ये उपकरण मय प्रिंटर, इंटरनेट सुविधा के समस्त पटवारियों को उपलब्ध करवाया जाए. नायब तहसीलदार से तहसीलदार में पदोन्नति कोटा बढ़ाने वाली पत्रावली विगत 2 वर्ष से लंबित है.

पढ़ें: गिरदावरी एप में आ रही खामियों को दूर करने की मांग, प्रदेश के पटवारी पेन डाउन हड़ताल पर

पटवारी मनीष ने बताया कि तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण किए जाने वाली पत्रावली विगत 2 वर्ष से लंबित है. भू-प्रबन्ध आयुक्त द्वारा नियम विरूद्ध जारी वरिष्ठता सूची को निरस्त किया जाए. पटवारी की हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी की जाए. उन्होंने बताया कि 9 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है. साथ ही धरना भी दिया जा रहा है. धरने पर पटवार संघ के जिलाध्यक्ष पवन मुदलिया, जिला महामंत्री मनीष बेनीवाल, उपशाखा अध्यक्ष सहीराम चौधरी, पटवारी तेजाराम, पटवारी बलराम जाट, पटवारी शशि बलारा, पटवारी पन्ना राम, पटवारी दीपेंद्र सिंह, पटवारी प्रकाश शर्मा, पटवारी प्रमिला गोदारा और पटवारी टंवर सिंह आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 14, 2025, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.