ETV Bharat / bharat

कंपनी आपकी सैलरी से काट रही PF का पैसा, EPFO ​​में हो रहा जमा या नहीं, ऐसे करें चेक - PF MONEY

आप EPFO ​के ​ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करके या UMANG मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

EPFO
PF बैलेंस कैसे करें चेक ? (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 14, 2025, 3:48 PM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों ही कर्मचारी के मूल वेतन का 12 प्रतिशत का योगदान करते हैं. इसमें से 8 फीसदी कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जाता है, जबकि 4 प्रतिशत EPF में जाता है, जिससे रिटायर के बाद वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होती है.

हालांकि, कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है, जहां नियोक्ता कर्मचारियों के PF अकाउंट में अपना कॉन्ट्रिब्यूशन जमा करने में विफल रहता है. ऐसे में कर्मचारी कई तरीकों से यह वेरिफाई कर सकते हैं कि उनका PF कॉन्ट्रिब्यूशन जमा किया जा रहा है या नहीं.

मिस्ड कॉल से चेक करें बैलेंस
आप कई तरीकों से अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. आप अपने बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 9966044425 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं या 7738299899 पर SMS भी भेज सकते हैं.

इसके अलावा आप EPFO ​के ​ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करके या UMANG मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, दोनों ही आपके PF की जानकारी तक आसान एक्सेस प्रदान करते हैं.

EPFO ​​पोर्टल पर चेक करें बैलेंस
बता दें कि आप EPFO ​​पोर्टल पर अपना EPF बैलेंस तभी चेक कर सकते हैं, जब आपका UAN एक्टिव और रजिस्टर हो. EPFO ​​पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के छह घंटे बाद EPF ई-पासबुक सुविधा उपलब्ध होगी. यह EPFO ​​फील्ड ऑफिस द्वारा मिलान की गई सबसे हाल की एंट्री को प्रदर्शित करेगा.

गौरतलब है कि आपका EPF बैलेंस कॉन्ट्रिब्यूशन के 24 घंटे के भीतर पासबुक में अपडेट हो जाता है. इसलिए आपको अपना EPF अकाउंट चेक करने के लिए कॉन्ट्रिब्यूशन करने के कम से कम 24 घंटे बाद तक इंतजार करना चाहिए.

आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करके अपना EPF बैलेंस चेक नहीं कर सकते. अपना बैलेंस एक्सेस करने के लिए, आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) देना होगा.साथ ही आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आपका UAN एक्टिव हो और EPFO ​​पोर्टल पर रजिस्टर हो.

उमंग ऐप पर कैसे चेक करें बैलेंस

  • स्टेप 1: सर्च बार में 'EPFO' सर्च करें.
  • स्टेप 2: 'व्यू पासबुक'पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें.
  • स्टेप 4: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
  • स्टेप 4: OTP डालें और पासबुक में अपना PF बैलेंस देखें.

यह भी पढ़ें- कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, पूरे पीएफ फंड को पेंशन में बदलने का मिल सकता है ऑप्शन, जानें क्या होगा फायदा?

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों ही कर्मचारी के मूल वेतन का 12 प्रतिशत का योगदान करते हैं. इसमें से 8 फीसदी कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) में जाता है, जबकि 4 प्रतिशत EPF में जाता है, जिससे रिटायर के बाद वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होती है.

हालांकि, कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है, जहां नियोक्ता कर्मचारियों के PF अकाउंट में अपना कॉन्ट्रिब्यूशन जमा करने में विफल रहता है. ऐसे में कर्मचारी कई तरीकों से यह वेरिफाई कर सकते हैं कि उनका PF कॉन्ट्रिब्यूशन जमा किया जा रहा है या नहीं.

मिस्ड कॉल से चेक करें बैलेंस
आप कई तरीकों से अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. आप अपने बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 9966044425 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं या 7738299899 पर SMS भी भेज सकते हैं.

इसके अलावा आप EPFO ​के ​ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करके या UMANG मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, दोनों ही आपके PF की जानकारी तक आसान एक्सेस प्रदान करते हैं.

EPFO ​​पोर्टल पर चेक करें बैलेंस
बता दें कि आप EPFO ​​पोर्टल पर अपना EPF बैलेंस तभी चेक कर सकते हैं, जब आपका UAN एक्टिव और रजिस्टर हो. EPFO ​​पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के छह घंटे बाद EPF ई-पासबुक सुविधा उपलब्ध होगी. यह EPFO ​​फील्ड ऑफिस द्वारा मिलान की गई सबसे हाल की एंट्री को प्रदर्शित करेगा.

गौरतलब है कि आपका EPF बैलेंस कॉन्ट्रिब्यूशन के 24 घंटे के भीतर पासबुक में अपडेट हो जाता है. इसलिए आपको अपना EPF अकाउंट चेक करने के लिए कॉन्ट्रिब्यूशन करने के कम से कम 24 घंटे बाद तक इंतजार करना चाहिए.

आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करके अपना EPF बैलेंस चेक नहीं कर सकते. अपना बैलेंस एक्सेस करने के लिए, आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) देना होगा.साथ ही आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आपका UAN एक्टिव हो और EPFO ​​पोर्टल पर रजिस्टर हो.

उमंग ऐप पर कैसे चेक करें बैलेंस

  • स्टेप 1: सर्च बार में 'EPFO' सर्च करें.
  • स्टेप 2: 'व्यू पासबुक'पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालें.
  • स्टेप 4: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
  • स्टेप 4: OTP डालें और पासबुक में अपना PF बैलेंस देखें.

यह भी पढ़ें- कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, पूरे पीएफ फंड को पेंशन में बदलने का मिल सकता है ऑप्शन, जानें क्या होगा फायदा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.