चूरू: राजस्थान में चूरू की कालिका टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. एडिशनल एसपी डॉ. कृष्णा सामरिया के निर्देशन मे हुई इस कार्रवाई में टीम ने पांच लड़कियां और शहर के दो युवकों सहित एक संचालक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि एक मॉल में संचालित स्पा सेंटर की आड़ में बाहर से लड़कियां बुलवाकर यहां उनसे देह व्यापार करवाया जा रहा था. एडिशनल एसपी ने बताया कि लंबे समय से शहर में चल रहे अनैतिक देह व्यापार की शिकायतें मील रही थीं. उसी के आधार पर टीम पिछले कई दिनों से यहां नजर बनाई हुई थी और मंगलवार को टीम ने यहां छापा मारकर पांच युवतियां और स्पा संचालक और शहर के दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
शहर में कई जगह चल रहे अनैतिक कार्य : बता दें कि शहर में पिछले लंबे समय से कई जगह अनैतिक कार्यों की लगातार पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं. इसके बाद मंगलवार को हुई कार्रवाई को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई में गिरफ्तार दो युवतियां हनुमानगढ़ की, दो पंजाब की और एक युवती मुंबई की बताई जा रही है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.