गौ माता को लगाया 56 भोग, CM से राज्य माता घोषित करने की मांग - MAKAR SANKRANTI 2025
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Jan 14, 2025, 3:57 PM IST
|Updated : Jan 14, 2025, 4:42 PM IST
झालावाड़ में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री कृष्ण गौशाला में मंगलवार को विशाल छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की करीब 25 क्विंटल सब्जि, 1100 किलो गुड़, करीब 50 किलो शक्कर, बादाम, काजू-किशमिश और मेवों से करीब 56 प्रकार के व्यंजन व मिठाइयों को बनाया गया. श्रीकृष्ण गौशाला में रह रही करीब 1100 गौमाताओं को इस 56 भोग की प्रसादी का भोग आमजन द्वारा लगाया गया. इससे पहले गौ भक्तों ने गौमाता की परिक्रमा एवं गौपूजन किया. बाद में गौमाता को छप्पन भोग लगा पुण्य कमाया. इस मौके पर कृष्ण गौशाला में पहुंचे शहर वासियों ने यहां गुड़ व चारे का दान किया. श्रीकृष्ण गौशाला संरक्षक शैलेन्द्र यादव ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से गौ माता को राज्य माता घोषित करने की मांग की.