जम्मू: जम्मू-कश्मीर में शुष्क मौसम बना हुआ है. केंद्र शासित प्रदेश में 16 जनवरी से बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू होने की संभावना है. श्रीनगर स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 16 और 17 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि 18 और 19 जनवरी को भी प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है, जबकि कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.
इस बीच, कड़ाके की ठंड के बीच कश्मीर घाटी में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है. आईएमडी के ताजा आंकड़ों के अनुसार, श्रीनगर में शून्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में माइनस 5.6 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 7.8 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में माइनस 4.7 डिग्री सेल्सियस, कोकेरनाग में माइनस 3.4 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में माइनस 6.2 डिग्री सेल्सियस, सोनमर्ग में माइनस 7.8 डिग्री सेल्सियस, बांदीपुरा में माइनस 3.6 डिग्री सेल्सियस, बारामूला में माइनस 3.0 डिग्री सेल्सियस, बडगाम में माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस और पुलवामा में माइनस 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसी तरह, अनंतनाग जिले में तापमान माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस, खुदवानी -5.8°C, कुलगाम -5.7°C, शोपियां -6.7°C और लारनू में -8.2°C दर्ज किया गया.
जम्मू में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस
जम्मू क्षेत्र की बात करें तो यहां भी कुछ स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. जम्मू में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में 2 डिग्री सेल्सियस, बटोटे में 2.5 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 6.6 डिग्री सेल्सियस, भद्रवाह में माइनस 0.1 डिग्री सेल्सियस, किश्तवाड़ में 2.8 डिग्री सेल्सियस, पैडर में माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस, रामबन में 7.7 डिग्री सेल्सियस, पुंछ में 4.3 डिग्री सेल्सियस, राजौरी में 2.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
वहीं, सांबा में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस, कठुआ में 7 डिग्री सेल्सियस, रियासी 5.3 डिग्री सेल्सियस और उधमपुर 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हो रहा है. लेह में न्यूनतम तापमान -11.6°C, करगिल में -12.6°C और द्रास में न्यूनतम -21.8°C दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने किया शिलान्यास, PM मोदी ने उद्घाटन, जानिए Z-मोड़ सुरंग की कहानी