उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना वीजा ताजमहल घूमने आया यमन का पर्यटक दबोचा गया, मुकदमा दर्ज - YEMENI TOURIST CAUGHT IN TAJ MAHAL

एजुकेशन वीजा पर 2015 में आया था भारत. वीजा समाप्त होने के बाद उसने नवीनीकरण नहीं कराया.

ETV Bharat
विदेशी पर्यटक ओमर मोहम्मद अल सैयद. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 29, 2025, 11:55 AM IST

आगरा :यूपी के आगरा केताज महल में मंगलवार शाम बिना वीजा के आगरा घूमने आए यमन देश के नागरिक को सुरक्षा पुलिस और पर्यटन थाना पुलिस ने पकड़ लिया. विदेशी नागरिक 9 साल से देश में अवैध रूप से रह रहा. नागरिक के बिना वीजा आने के आगरा में पकड़े जाने की खबर से सुरक्षा और खुफिया एजेंसिया अलर्ट हो गई है. पर्यटन थाना में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि आगरा में रविवार से मंगलवार शाम तक ताजमहल में मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां का उर्स आयोजित किया गया. उर्स के तीसरे दिन सुबह से शाम तक ताजमहल में पर्यटक और जायरीनों की फ्री एंट्री रही. उर्स के चलते तीन दिन पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ी. इसी भीड़ और उर्स में ताजमहल देखने के लिए बिना वीजा के देश में कई साल से रह रहा एक विदेशी नागरिक पहुंचा. संदेह होने पर ताज सुरक्षा पुलिस और पर्यटन थाना पुलिस ने उसे रोक लिया. तलाशी ली तो पता चला कि पर्यटक यमन देश का नागरिक है. जो बिना वीजा के भारत में रह रहा है.

एजुकेशन वीजा पर 2015 में आया था :एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि विदेशी पर्यटक का नाम ओमर मोहम्मद अल सैयद है. जो यमन देश का नागरिक है. ताज के पास चेकिंग में पर्यटन पुलिस ने शक होने पर उसके दस्तावेज चेक किए थे. उसका पासपोर्ट नौ अगस्त 2025 तक वैध है. ओमर मोहम्मद छात्र वीजा पर भारत आया था. जिसका वीजा 29 नवंबर 2015 से 28 मई 2018 तक वैध था. उसने हैदराबाद की मैक्स एजुकेशन अकादमी में पढ़ाई के लिए वीजा लिया था. वीजा समाप्त होने के बाद उसने नवीनीकरण नहीं कराया.

मुकदमा दर्ज किया, कोर्ट में करेंगे पेश :एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया, यमन नागरिक ओमर मोहम्मद अल सैयद लंबे समय से हैदराबाद में बिना वीजा के रह रहा था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अपने देश यमन के आंतरिक हालात अच्छे नहीं होने के चलते, वह भारत से अपने देश नहीं लौटा. आरोपी के विरुद्ध पर्यटन थाना में विदेशी अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :महाकुंभ 2025; मौनी अमावस्या पर प्रयागराज हाउसफुल, सभी दफ्तरों में छुट्टी घोषित, स्कूल-काॅलेज पहले से ही बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details