बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस - Body Found In Nawada - BODY FOUND IN NAWADA

Women Body Found In Nawada: नवादा में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. पुलिस ने शव को श्मशान घाट के पास से बरामद किया है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.

Women Body Found In Nawada
नवादा में संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 5, 2024, 7:29 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक महिला के शव को बरामद किया है. पुलिस ने शव को श्मशान घाट के पास से बरामद किया है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.

नेमदारगंज थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के राजा देवर गांव का है. जहां गांव के शमशान घाट के पास एक अज्ञात अधेड़ महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस अज्ञात महिला की पहचान करने में जुटी है.

शव को नवादा सदर अस्पताल भेजा:बताया जा रहा कि ग्रामीणों द्वारा सूचना आया कि गांव के श्मशान घाट के पास एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है, जिसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और फिर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

"संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिला है. महिला की मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है. परिजन के पहचान और जांच के बाद ही घटना का पता चल पाएगा. बहरहाल हमलोग अग्रतर कार्रवाई कर रहे हैं." - नेमदारगंज थानाध्यक्ष

8 दिन पहले पूर्णिया में मिला शव: बता दें कि अभी 8 दिन पहले ही पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र के चिमनी बाजार टोला में संदिग्ध अवस्था में एक महिला के शव को बरामद किया गया था. शव महिला के ससुराल से मिला था. परिजनों ने पति पर हत्या करने का आरोप लगाया था. वहीं, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़े- पूर्णिया में संदिग्ध अवस्था में महिला का शव बरामद, परिजनों ने ससुराल वालों ने लगाया हत्या का आरोप - Murder In Purnea

ABOUT THE AUTHOR

...view details