छपरा: बिहार की सारण पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से 35 लाख की लूटपाट के मामले में जिले के मकेर धानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार के खिलाफ एक्शन लिया है. एसपी कुमार आशीष ने थानाध्यक्ष और उसके चालक को निलंबित कर दिया है. एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
स्वर्ण व्यवसायी से 35 लाख की लूट: यह घटना बीती रात की है. जब कोलकाता का एक स्वर्ण व्यवसायी छपरा में सोने के गहनों की डिलीवरी के बाद राशि की वसूली कर सारण जिले के मकेर थाना होकर एनएच 722 के रास्ते मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था, तभी मकेर थाना पुलिस रेवा घाट पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारी ने रुपए छीन लिए. विरोध करने पर मारपीट की और वहां से व्यवसायी को भगा दिए.
गांजा तस्करी में फंसाने की धमकी दी: इस मामले की जानकारी पीड़ित ने एसपी को दी. एसपी ने बताया कि मकेर थाना के द्वारा शराब की सूचना पर गाड़ी को रोका गया था. गाड़ी में रुपए देखने के बाद हेराफेरी की गयी. पीड़ितों के अनुसार उनकी गाड़ी में शराब और गांजा रख कर हथियार दिखाते हूए धमकी दी गयी ताकि वे लोग वहां से भाग जाएं. इस दौरान पीड़ित वहां से भागकर एसपी कार्यालय.
फोटो से थानाध्यक्ष की पहचान: एसपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एसडीपीओ मढ़ौरा के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया गया. पीड़ितों को मकेर थाना के पुलिस पदाधिकारी और अन्य सदस्य की तस्वीर दिखायी गयी. फोटो के माध्यम से पहचान करायी गयी. पीड़ितों ने मकेर थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार और उनके ड्राइवर अनिल कुमार सिंह के रूप में पहचान की.
पूछताछ में खुलासा: इसके बाद थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ में घटना को लेकर खुलासा हुआ. थानाध्य के चालक होमगार्ड जवान के कमरे से लूट के 32 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं. चालक अभी फरार है
"मकेर थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार और उसके चालक अनिल कुमार सिंह के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. थानाध्यक्ष को हिरासत में लेने के बाद घटना का खुलासा हुआ. थानाध्यक्ष और होमगार्ड जवान को निलंबित कर दिया गया है. लूट के 32 लाख होमगार्ड जवान के कमरे से मिले हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है." -कुमार आशीष, एसपी, सारण
ये भी पढ़ें:
छपरा में कपड़ा व्यवसायी से 2 लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली
छपरा में पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूटी गयी मोटरसाइकिल बरामद