ETV Bharat / entertainment

सुकुमार हैं साउथ सिनेमा के सबसे बड़े डायरेक्टर, राजामौली को भी पछाड़ा, 'पुष्पा 2' समेत इन 5 फिल्मों से किया धमाका - SUKUMAR BIRTHDAY

पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार साउथ सिनेमा के सबसे बडे़ डायरेक्टर बन गए हैं. उन्होंने राजामौली को पीछे छोड़ दिया है.

Sukumar Birthday
सुकुमार बर्थडे (Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 11, 2025, 12:37 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 5:27 PM IST

हैदराबाद : इंडियन सिनेमा को धमाकेदार फिल्म 'पुष्पा' (पार्ट 1 और पार्ट 2) देने वाले डायरेक्टर बंदरेड्डी सुकुमार आज 11 जनवरी को 55 साल के हो गए हैं. पुष्पा के डायरेक्टर को उनके जन्मदिन पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है. सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा 2' इंडियन सिनेमा की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. सुकुमार ने सिनेमा में अपनी पहचान अपनी फिल्मों की दमदार कहानियों से बनाई है. सुकुमार का फिल्मी सफर टॉलीवुड से ही बतौर राइटर शुरू हुआ है. आज सुकुमार एक फिल्म डायरेक्टर होने के साथ-साथ स्क्रीन राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. सुकुमार इंडियन सिनेमा में हाईएस्ट पेड डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. कमाल की बात यह है कि सुकुमार ने बतौर डेब्यू डायरेक्टर अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म आर्या से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आइए जानते हैं 5 सबसे बेस्ट फिल्म के बारे में.

सुकुमार की 5 बेस्ट फिल्में

आर्या (2004-2009)

सुकुमार ने अपनी डेब्यू फिल्म आर्या डायरेक्ट की थी. अल्लू अर्जुन और अनु मेहता स्टारर एक लव ट्रायंगल फिल्म थी. फिल्म अल्लू अर्जुन ने आर्या का रोल प्ले किया था और वो गीता (अनु मेहता) के प्यार में पड़ जाता है. वहीं, अनु को उसके कॉलेज का एक लड़का जबरदस्ती प्यार करता है, जिसके चंगुल से आर्या उसे छुड़ाता है. फिल्म हिट साबित हुई और साल 2009 में फिल्म का सीक्वल आर्या 2 नाम से आया है, जो सुपरहिट साबित हुआ.

नैनोकाडिने (2014)

सुकुमार ने टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू संग साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म नैनोकाडिने बनाई थी, जो कि गौतम की लाइफ पर बेस्ड थी, यह एक म्यूजिशियन है. फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन को देखा गया था.

नन्नाकू प्रेमातो (2016)

अल्लू अर्जुन, राम चरण, महेश बाबू के साथ-साथ सुकुमार ने जूनियर एनटीआर के साथ भी सुपरहिट फिल्म 'नन्नाकू प्रेमातो' दी है. यह एक रिवेंज स्टोरी फिल्म है, जिसमें जगपथी बाबू ने कृष्णा मूर्ति कौटिल्या का नेगेटिव किरदार किया है. सुकुमार की डायरेक्शन ने इसे एक बिल्कुल अलग तरह की तेलुगु फिल्म बना दिया है, क्योंकि उन्होंने इसकी कहानी में बटरफ्लाई इफेक्ट के कॉन्सेप्ट को शामिल किया है

रंगस्थलम

अल्लू अर्जुन के साथ-साथ सुकुमार ने आरआरआर स्टार राम चरण के साथ भी काम किया है. साल 2018 में सुकुमार ने राम चरण के साथ फिल्म रंगस्थलम की थी, जिसमें राम चरण ने चिट्टी बाबू का रोल प्ले किया था, जिसे ऊंचा सुनाई देता है. फिल्म में चिट्टी बाबू की लड़ाई भ्रष्ट नेता और भ्रष्टाचार के खिलाफ है. फिल्म में राम चरण के अपोजिट सामंथा रुथ प्रभु थीं.

पुष्पा फ्रेंचाइजी (2021-2024)

सुकुमार और अल्लू अर्जुन की जोड़ी ने कुल दो फिल्में की हैं, जिनके सीक्वल भी बने हैं. वहीं, साल 2009 के बाद सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को लेकर फिल्म पुष्पा- द राइज बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. पुष्पा- द राइज साल 2021 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं, तीन साल बाद पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका किया. पुष्पा 2 ने दंगल को छोड़ इंडियन सिनेमा की सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है और फिल्म ने 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. सुकुमार साउथ सिनेमा से सबसे कमाऊ फिल्म देने वाले डायरेक्टर बन गए हैं और इस लिस्ट में उन्होंने राजामौली की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बाहुबली 2 की कमाई (1810 करोड़ रुपये) को भी पीछे छोड़ दिया है.

सुकुमार की अपकमिंग फिल्म

बता दें, पुष्पा 2 के बाद सुकुमार ने साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ फिल्म RC17 पर काम शुरू कर दिया है. पुष्पा 2 की रिलीज से पहले ही इस फिल्म पर का एलान हुआ था.

ये भी पढे़ं : राम चरण ने होली पर फैंस को दिया तोहफा, 'RC17' में डायरेक्टर सुकुमार के साथ कोलेब करेंगे 'RRR स्टार' - Ram Charan - RAM CHARAN

'गेम चेंजर' ने 186 करोड़ रु से की ओपनिंग, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर छाए राम चरण , फिर भी नहीं तोड़ पाए 'पुष्पा 2'-'देवरा' का रिकॉर्ड - GAME CHANGER DAY 1 COLLECTION

हैदराबाद : इंडियन सिनेमा को धमाकेदार फिल्म 'पुष्पा' (पार्ट 1 और पार्ट 2) देने वाले डायरेक्टर बंदरेड्डी सुकुमार आज 11 जनवरी को 55 साल के हो गए हैं. पुष्पा के डायरेक्टर को उनके जन्मदिन पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है. सुकुमार की फिल्म 'पुष्पा 2' इंडियन सिनेमा की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. सुकुमार ने सिनेमा में अपनी पहचान अपनी फिल्मों की दमदार कहानियों से बनाई है. सुकुमार का फिल्मी सफर टॉलीवुड से ही बतौर राइटर शुरू हुआ है. आज सुकुमार एक फिल्म डायरेक्टर होने के साथ-साथ स्क्रीन राइटर और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. सुकुमार इंडियन सिनेमा में हाईएस्ट पेड डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. कमाल की बात यह है कि सुकुमार ने बतौर डेब्यू डायरेक्टर अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म आर्या से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आइए जानते हैं 5 सबसे बेस्ट फिल्म के बारे में.

सुकुमार की 5 बेस्ट फिल्में

आर्या (2004-2009)

सुकुमार ने अपनी डेब्यू फिल्म आर्या डायरेक्ट की थी. अल्लू अर्जुन और अनु मेहता स्टारर एक लव ट्रायंगल फिल्म थी. फिल्म अल्लू अर्जुन ने आर्या का रोल प्ले किया था और वो गीता (अनु मेहता) के प्यार में पड़ जाता है. वहीं, अनु को उसके कॉलेज का एक लड़का जबरदस्ती प्यार करता है, जिसके चंगुल से आर्या उसे छुड़ाता है. फिल्म हिट साबित हुई और साल 2009 में फिल्म का सीक्वल आर्या 2 नाम से आया है, जो सुपरहिट साबित हुआ.

नैनोकाडिने (2014)

सुकुमार ने टॉलीवुड के प्रिंस महेश बाबू संग साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म नैनोकाडिने बनाई थी, जो कि गौतम की लाइफ पर बेस्ड थी, यह एक म्यूजिशियन है. फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट बॉलीवुड की 'परम सुंदरी' कृति सेनन को देखा गया था.

नन्नाकू प्रेमातो (2016)

अल्लू अर्जुन, राम चरण, महेश बाबू के साथ-साथ सुकुमार ने जूनियर एनटीआर के साथ भी सुपरहिट फिल्म 'नन्नाकू प्रेमातो' दी है. यह एक रिवेंज स्टोरी फिल्म है, जिसमें जगपथी बाबू ने कृष्णा मूर्ति कौटिल्या का नेगेटिव किरदार किया है. सुकुमार की डायरेक्शन ने इसे एक बिल्कुल अलग तरह की तेलुगु फिल्म बना दिया है, क्योंकि उन्होंने इसकी कहानी में बटरफ्लाई इफेक्ट के कॉन्सेप्ट को शामिल किया है

रंगस्थलम

अल्लू अर्जुन के साथ-साथ सुकुमार ने आरआरआर स्टार राम चरण के साथ भी काम किया है. साल 2018 में सुकुमार ने राम चरण के साथ फिल्म रंगस्थलम की थी, जिसमें राम चरण ने चिट्टी बाबू का रोल प्ले किया था, जिसे ऊंचा सुनाई देता है. फिल्म में चिट्टी बाबू की लड़ाई भ्रष्ट नेता और भ्रष्टाचार के खिलाफ है. फिल्म में राम चरण के अपोजिट सामंथा रुथ प्रभु थीं.

पुष्पा फ्रेंचाइजी (2021-2024)

सुकुमार और अल्लू अर्जुन की जोड़ी ने कुल दो फिल्में की हैं, जिनके सीक्वल भी बने हैं. वहीं, साल 2009 के बाद सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को लेकर फिल्म पुष्पा- द राइज बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. पुष्पा- द राइज साल 2021 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. वहीं, तीन साल बाद पुष्पा 2 द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका किया. पुष्पा 2 ने दंगल को छोड़ इंडियन सिनेमा की सभी फिल्मों को पछाड़ दिया है और फिल्म ने 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. सुकुमार साउथ सिनेमा से सबसे कमाऊ फिल्म देने वाले डायरेक्टर बन गए हैं और इस लिस्ट में उन्होंने राजामौली की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बाहुबली 2 की कमाई (1810 करोड़ रुपये) को भी पीछे छोड़ दिया है.

सुकुमार की अपकमिंग फिल्म

बता दें, पुष्पा 2 के बाद सुकुमार ने साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ फिल्म RC17 पर काम शुरू कर दिया है. पुष्पा 2 की रिलीज से पहले ही इस फिल्म पर का एलान हुआ था.

ये भी पढे़ं : राम चरण ने होली पर फैंस को दिया तोहफा, 'RC17' में डायरेक्टर सुकुमार के साथ कोलेब करेंगे 'RRR स्टार' - Ram Charan - RAM CHARAN

'गेम चेंजर' ने 186 करोड़ रु से की ओपनिंग, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर छाए राम चरण , फिर भी नहीं तोड़ पाए 'पुष्पा 2'-'देवरा' का रिकॉर्ड - GAME CHANGER DAY 1 COLLECTION

Last Updated : Jan 11, 2025, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.