हैदराबाद: एलन मस्क ने अपने एआई प्लेटफॉर्म Grok के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है, जो भारत और अमेरिका समेत कई देशों में आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए आज से उपलब्ध करा दिया गया है. Grok AI App अब एप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. इससे पहले तक Grok AI के लिए अलग से कोई ऐप नहीं था, बल्कि इसे यूज़ करने के लिए लोगों को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर जाना पड़ता था.
Grok AI का ऐप हुआ लॉन्च
भारत समेत दुनियाभर में मौजूद लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स यानी एआई ऐप्स के अपने-अपने निजी ऐप्स हैं. उदाहरण के तौर पर चैटजीपीटी, कोपायलट, गूगल जेमिनी इत्यादि. ये सभी एआई ऐप्स आईओएस और एंड्रॉयड दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध हैं, लेकिन एलन मस्क का एआई ऐप सिर्फ उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ही उपलब्ध था.
अब Grok AI ऐप का अलग से एक ऐप बनवा दिया गया है, जो फिलहाल आईओएस यूज़र्स के लिए उपलब्ध है. यूज़र्स इस ऐप को फोन में डाउनलोड करके किसी अन्य एआई ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके लिए उन्हें एक्स (ट्विटर) खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, फिलहाल यह ऐप एंड्रॉयड वर्ज़न के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसे एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.
Grok AI App की खास बातें
- आईफोन यूज़र्स को Grok AI ऐप डाउनलोड करने के लिए एक्स के किसी भी प्रकार के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है.
- यह ऐप अभी तक सिर्फ iOS डिवाइस के लिए उपलब्ध है.
- यूज़र्स एप्पल ऐप स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
- उसके बाद यूज़र्स अपने ईमेल एड्रेस, एप्पल अकाउंट या किसी भी अन्य सपोर्टेड प्लेटफॉर्म्स का यूज़ करके इस एआई ऐप में लॉगिन कर सकते हैं.
- इस ऐप में किसी भी सवाल का जवाब देने और इमेज जनरेट करने के टूल्स प्रोवाइड किए गए हैं.
- ऐप में एक सब्सक्रिप्शन प्लान भी है, जिसे खरीदने के बाद यूज़र्स एडवांस फीचर्स मिलेंगे.
2023 में हुआ था लॉन्च
एलन मस्क ने अपने इस एआई प्लेटफॉर्म Grok AI को नवंबर 2023 में लॉन्च किया था, जो एक्स (ट्विटर) से जुड़ा हुआ था और उसी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध था. शुरुआत में ग्रोक सिर्फ एक्स के पेड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध था, लेकिन दिसंबर 2024 से इसका एक फ्री वर्ज़न भी रिलीज किया गया. तब से यूज़र्स एलन मस्क के इस एआई ऐप का डेली शुरुआती 10 बार मुफ्त में इस्तेमाल कर पा रहे हैं, लेकिन उसके बाद यूज़ करने के लिए उन्हें पेड सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: लैपटॉप में आई रोल होने वाली स्क्रीन, बस एक बटन दबाते ही डिस्प्ले हो जाएगा बड़ा