शामली :जिले में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला को पीटते हुए पूरे गांव में घुमाया गया. उसको पीटने वाली भी महिलाएं ही हैं. पीड़ित महिला जब पीटा जा रहा था तो उसका बच्चा रोते-चीखते उसके पीछे-पीछे चलता रहा, लेकिन किसी को भी उस पर दया नहीं आई. बच्चा यह सब देख सदमे में आ आ गया. बताया जाता है कि वह बीमार भी था. बाद में बच्चे की मौत हो गई. वहीं इस बेरहमी का वीडियो भी वायरल हो गया. इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को नामजद किया है.
महिला को घर से घसीटकर पीटा, गलियों में घुमाया:बेरहमी की यह घटना मंटी हसनपुर गांव की है. गांव में 29 अगस्त को गांव की कुछ महिलाएं पीड़ित महिला को घर से खींचकर बेरहमी से पीटने लगीं. महिला की झाड़ू, लकड़ी के फट्टे और लात-घूसों से पिटाई की गई. महिला को पीटते हुए गांव की गलियों में घुमाया गया. इस दौरान कुछ लोग महिला को पीटने के लिए प्रोत्साहित करते दिखे. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि 5 साल का बच्चा अपनी मां की दुर्दशा को देखकर बुरी तरह से चीखते-रोते हुए पीछे-पीछे चल रहा है. लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा. उसकी मां के साथ लगातार मारपीट की जाती रही. इधर मां को पीटते हुए महिलाएं जिधर ले जातीं, बच्चा भी रोते हुए पहुंच जाता. बच्चा मां को छूने की भी कोशिश करता है और लगातार रोता है. बार-बार मां के पास जाने की उसकी कोशिश विफल हो जाती है.