गोरखपुर : गोरखपुर महोत्सव में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. छात्रों के द्वारा यहां प्रस्तुत विज्ञान मॉडल में विकसित भारत की झलक दिख रही है. महोत्सव में जहां विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र की लोगों को बड़ी जानकारी मिल रही है, वहीं युवा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है.
महोत्सव में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की तरफ से विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई है. इसमें 1500 ऐसे छात्र अपने मॉडल के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनकी विज्ञान में बड़ी ही रुचि है. विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन अभिनेता व गोरखपुर के चर्चित सांसद रवि किशन शुक्ला के हाथों हुआ. इस दौरान उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया तो बच्चों ने भी हाथ लहराकर उनका अभिनंदन किया. प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की ओर से सजाए गए विज्ञान मॉडल हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं.
लोगों को प्रभावित कर रहे हैं, ऐसा इसलिए भी है क्योंकि यह छात्र उन मॉडलों को प्रदर्शित कर रहे हैं, जो देश की सुरक्षा, खेती किसानी में किसानों की आवश्यकता और भविष्य की जरूरत हैं. प्रदर्शनी में करीब 200 मॉडल प्रदर्शित किए गए हैं. लोगों का अभिवादन कर रहा मानव रोबोट सभी को हर्षित कर रहा है. वह सभी को प्रदर्शनी में कुछ देर गुजारने के लिए प्रेरित करता है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी वह बार-बार लेता है.
इस प्रदर्शनी के साथ परिसर में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम से भी लोग जुड़ रहे हैं. प्रदर्शनी में मौजूद मोबाइल नक्षत्रशाला भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही है. लोगों ने लाइन लगाकर इस नक्षत्रशाला के जरिए दुनिया के दर्शन किए हैं. क्षेत्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी केंद्र वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी का संयोजन वैज्ञानिक अधिकारी महादेव पांडेय की तरफ से किया गया है, जिसमें उनकी टीम में शामिल वेद प्रकाश पांडेय, अशोक मिश्रा, अमरपाल सिंह सहित साथियों का सहयोग मिल रहा है. प्रदर्शनी में छात्रा अंजलि का भूकंप अलर्ट सिस्टम और माही की आटोमेटिक गन भी लोगों को आकर्षित कर रही है.
क्षेत्रीय विज्ञान प्रौद्योगिकी अधिकारी महादेव पांडेय ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले नव प्रवर्तकों/शोधकर्ताओं के नाम पहले से सूचीबद्ध किए गए थे. स्कूलों में इसके लिए पूर्व में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थीं. वहां पर जो छात्र सफल हुए वह इस प्रदर्शनी में प्रतिभा कर रहे हैं. तीन सौ से अधिक विज्ञान मॉडल को प्रदर्शनी का हिस्सा बनाया गया है, जिसमें मानव रोबोट इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण है. कई ऐसे छात्रों के अविष्कार हैं जो लोगों को अपने से जोड़ने में सफल हो रहे हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए यह रोबोट कई भाषा में सवालों का उत्तर देने में भी सक्षम है.
उन्होंने बताया कि छात्रों ने जो विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किया है उसमें स्मार्ट शूज, भूकम्प, योद्धा रोबोट, स्मार्ट पुलिस जैकेट, फायरिंग हेलमेट, ऑटोमास क्वाट कॉपर ड्रोन, मोटरसाइकिल, बायोमेट्रिक उपस्थिति पंजिका, मॉडर्न ब्रिज जैसे मॉडल देखने को मिल रहे हैं. वाराणसी के श्याम चौरसिया ने सेना के जवानों के लिए सुरक्षित कपड़ा, जूता और दस्तानें बनाये हैं तो इसके अलावा स्मार्ट पुलिस का स्मार्ट डंडा भी आयोजन में लेकर आए हैं. अभिषेक कुशवाहा और अभिषेक चौधरी दिव्यांगों के लिए सहयोगी यंत्र का मॉडल दिखा रहे हैं. प्रदर्शनी में मिर्जापुर के युवा शोधार्थी आर्यन प्रसाद सुपर टेक हार्वेस्टर के मॉडल का प्रदर्शन कर रहे हैं तो सौरभ विश्वकर्मा नदी साफ करने की तकनीक बता रहे हैं.
उन्होंने बताया कि केआईपीएम गीडा के इंजीनियरिंग के छात्र ड्रोन तकनीक पर अपने मॉडल का ऑपरेशन कर रहे हैं, वहीं आईटीएम गीडा के छात्र मिराज और आदित्य चार्जिंग वाले दस्ताने के साथ अपनी तकनीकी प्रतिभा को प्रस्तुत कर रहे हैं. किसानों के लिए सेंसर कैमरा गन और महिला सुरक्षा के लिए अंगूठी गन इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई है. उन्होंने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी के जो अन्य आकर्षण हैं उसमें प्रयोग विज्ञान बस सचल नक्षत्रशाला, दूरबीन से आकाश का दर्शन, विज्ञान आधारित कठपुतली प्रदर्शन, विज्ञान के बदलाव का संदेश, पीने योग्य जल का परीक्षण, विज्ञान आधारित हास्य नाटक, पोस्ट और निबंध प्रतियोगिता भी इस प्रदर्शनी का हिस्सा है. साथ ही इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुति के अलावा जादूगरी का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को उत्साहित और उमंग से भरा जा रहा है. विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्रों का वैल्यूएशन शिक्षा विभाग के द्वारा भेजे गए विज्ञान के शिक्षक कर रहे हैं. जिनके मूल्यांकन के आधार पर छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का असर भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें : गोरखपुर महोत्सव 2025; गीत-संगीत के लुत्फ के साथ देखने को मिलेगा वाइल्डलाइफ और पर्यावरण का रोमांच - GORAKHPUR MAHOTASAV 2025