ETV Bharat / state

आज वैलेंटाइन डे पर इन 5 प्वाइंट्स से देखें ताज; प्रेमिका को करें प्रपोज, पढ़िए डिटेल - VALENTINES DAY SPECIAL

ताजमहल में आने वाले सैलानी यहां खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराते हैं.

ETV Bharat
वैलेंटाइन डे पर कपल्स यहां से ताज का दीदार करके दिन को खास बना सकते हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 11:22 AM IST

आगरा : दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल, सफेद संगमरमर से बना ऐतिहासिक स्मारक और मोहब्बत का प्रतीक है, जहां हर दिन हजारों सैलानी आते हैं. आज वेलेंटाइन डे है. ताजमहल में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के कारण प्रवेश नहीं मिलेगा. हालांकि, कपल्स निराश न हों, क्योंकि ताजमहल के आसपास कुछ खास प्वॉइंट्स हैं, यहां से ताजमहल का दीदार करने का रोमांच ही अलग है. वैलेंटाइन डे पर कपल्स यहां से ताज का दीदार करके दिन को खास बना सकते हैं.

बता दें कि हर दिन मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हजारों की संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते हैं. हर कोई सफेद संगमरमर से बने दुनिया के सातवें अजूबे को देखने आता है. ताजमहल में आने वाले सैलानी यहां की यादें संजोकर रखने के लिए खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराते हैं. वरिष्ठ इतिहासकार राज किशोर राजे और वरिष्ठ टूरिस्ट गाइड राजीव कुमार सिंह बताते हैं कि ताजमहल जितनी बार और जहां से भी देखो. हर बार अलग अंदाज में दिखाई देता है. ताजमहल के साथ ही शहर में ऐसे तमाम प्वाइंटस हैं. जहां से ताजमहल देखने का अलग ही रोमांच है. इनमें ये पांच प्वाइंटस शामिल हैं.


मेहताब बाग और ताज व्यू प्वाइंट : बता दें कि ताजमहल के ठीक पार्श्व में यमुना किनारे मेहताब बाग है. जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का संरक्षित स्मारक है. जिसका निर्माण मुगल बादशाह शहंशाह जहां ने कराया था. तब शाहजहां ने इसका नाम चंद्र वाटिका (मेहताब बाग) रखा था. अपने शासन काल में मुगल बादशाह शाहजहां भी यमुना किनारे मेहताब बाग से ताजमहल को निहारते थे. क्योंकि, सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मेहताब बाग से ताजमहल का अद्भुत नजारा दिखता है. यहां पर ही यमुना किनारे एडीए का विकसित ताज व्यू प्वॉइंट है. जहां से पर्यटक या कपल्स एंट्री टिकट लेकर ताजमहल को देख सकते हैं. यहां पर आप ऑटो या टैक्सी से पहुंच सकते हैं.

दशहरा घाट और होटल ताज खेमा : ताजमहल में एंट्री के वीवीआईपी पूर्वी गेट से चंद कदमों की दूरी पर यूपी पर्यटन निगम का होटल ताज खेमा है. होटल के टीला और हरियाली से ताजमहल का दिलकश नजारा दिखता है. इसके साथ ही पूर्वी गेट से यमुना किनारे दशहरा घाट से भी ताजमहल बेहतरीन दिखता है. यहां से भी आज के दिन पर्यटक और कपल्स ताजमहल के साए में मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं.

यमुना किनारे आगा खां के बुर्ज से देखें ताज : मोहब्बत की निशानी ताजमहल के वीवीआईपी एंट्री पूर्वी गेट से एक किलोमीटर की दूरी पर नगला पैमा के पास हवेली आगा खां, ताज टेनरी हवेली (खान-ए-दुर्रां) स्थित हैं. जो एएसआई के संरक्षित स्मारक हैं. हवेली आगा खां के यमुना किनारे बने बुर्ज से यमुना समेत ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. यहां पर कोई एंट्री शुल्क नहीं है. यहां पर वेडिंग फोटो शूट और फोटो शूट कराने कई कपल्स पहुंचते हैं. यहां से सूर्यास्त का नजारा मनमोहक होता है.

ग्यारह सीढ़ी से फ्री में देखें ताज : यमुना किनारे मेहताब बाग जाने वाले मार्ग पर दाईं ओर ग्यारह सीढ़ी स्थित है. जो एएसआई का संरक्षित स्मारक है. जहां पर अभी तक कोई एंट्री टिकट लागू नहीं है. यहां 11 सीढ़ी से ताजमहल बेहद खूबसूरत दिखता है. ग्यारह सीढ़ी के पास में ही एडीए का ताज व्यू पार्क है. यहां पर ऑटो या टैक्सी से पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर लखनऊ पुलिस अलर्ट; पिंक स्कूटी से पेट्रोलिंग कर रहीं महिला पुलिसकर्मी

आगरा : दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल, सफेद संगमरमर से बना ऐतिहासिक स्मारक और मोहब्बत का प्रतीक है, जहां हर दिन हजारों सैलानी आते हैं. आज वेलेंटाइन डे है. ताजमहल में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के कारण प्रवेश नहीं मिलेगा. हालांकि, कपल्स निराश न हों, क्योंकि ताजमहल के आसपास कुछ खास प्वॉइंट्स हैं, यहां से ताजमहल का दीदार करने का रोमांच ही अलग है. वैलेंटाइन डे पर कपल्स यहां से ताज का दीदार करके दिन को खास बना सकते हैं.

बता दें कि हर दिन मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने हजारों की संख्या में देशी और विदेशी सैलानी आते हैं. हर कोई सफेद संगमरमर से बने दुनिया के सातवें अजूबे को देखने आता है. ताजमहल में आने वाले सैलानी यहां की यादें संजोकर रखने के लिए खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराते हैं. वरिष्ठ इतिहासकार राज किशोर राजे और वरिष्ठ टूरिस्ट गाइड राजीव कुमार सिंह बताते हैं कि ताजमहल जितनी बार और जहां से भी देखो. हर बार अलग अंदाज में दिखाई देता है. ताजमहल के साथ ही शहर में ऐसे तमाम प्वाइंटस हैं. जहां से ताजमहल देखने का अलग ही रोमांच है. इनमें ये पांच प्वाइंटस शामिल हैं.


मेहताब बाग और ताज व्यू प्वाइंट : बता दें कि ताजमहल के ठीक पार्श्व में यमुना किनारे मेहताब बाग है. जो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का संरक्षित स्मारक है. जिसका निर्माण मुगल बादशाह शहंशाह जहां ने कराया था. तब शाहजहां ने इसका नाम चंद्र वाटिका (मेहताब बाग) रखा था. अपने शासन काल में मुगल बादशाह शाहजहां भी यमुना किनारे मेहताब बाग से ताजमहल को निहारते थे. क्योंकि, सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मेहताब बाग से ताजमहल का अद्भुत नजारा दिखता है. यहां पर ही यमुना किनारे एडीए का विकसित ताज व्यू प्वॉइंट है. जहां से पर्यटक या कपल्स एंट्री टिकट लेकर ताजमहल को देख सकते हैं. यहां पर आप ऑटो या टैक्सी से पहुंच सकते हैं.

दशहरा घाट और होटल ताज खेमा : ताजमहल में एंट्री के वीवीआईपी पूर्वी गेट से चंद कदमों की दूरी पर यूपी पर्यटन निगम का होटल ताज खेमा है. होटल के टीला और हरियाली से ताजमहल का दिलकश नजारा दिखता है. इसके साथ ही पूर्वी गेट से यमुना किनारे दशहरा घाट से भी ताजमहल बेहतरीन दिखता है. यहां से भी आज के दिन पर्यटक और कपल्स ताजमहल के साए में मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं.

यमुना किनारे आगा खां के बुर्ज से देखें ताज : मोहब्बत की निशानी ताजमहल के वीवीआईपी एंट्री पूर्वी गेट से एक किलोमीटर की दूरी पर नगला पैमा के पास हवेली आगा खां, ताज टेनरी हवेली (खान-ए-दुर्रां) स्थित हैं. जो एएसआई के संरक्षित स्मारक हैं. हवेली आगा खां के यमुना किनारे बने बुर्ज से यमुना समेत ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. यहां पर कोई एंट्री शुल्क नहीं है. यहां पर वेडिंग फोटो शूट और फोटो शूट कराने कई कपल्स पहुंचते हैं. यहां से सूर्यास्त का नजारा मनमोहक होता है.

ग्यारह सीढ़ी से फ्री में देखें ताज : यमुना किनारे मेहताब बाग जाने वाले मार्ग पर दाईं ओर ग्यारह सीढ़ी स्थित है. जो एएसआई का संरक्षित स्मारक है. जहां पर अभी तक कोई एंट्री टिकट लागू नहीं है. यहां 11 सीढ़ी से ताजमहल बेहद खूबसूरत दिखता है. ग्यारह सीढ़ी के पास में ही एडीए का ताज व्यू पार्क है. यहां पर ऑटो या टैक्सी से पहुंच सकते हैं.

यह भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर लखनऊ पुलिस अलर्ट; पिंक स्कूटी से पेट्रोलिंग कर रहीं महिला पुलिसकर्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.