बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में प्रेमिका से नाराज होकर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जब वह सुसाइड करने की कोशिश कर रहा था, उस वक्त शहर के महादेवपुर पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों ने उसे किसी तरह से उसकी जान बचाई.
आत्महत्या का प्रयास करने वाला 26 साल का शख्स बेंगलुरु के किसी कंपनी में साफ्टवेयर कर्मचारी के तौर पर कार्यरत है. वह मूल रूप से केरल का रहने वाला है. पुलिस जांच में पता चला कि प्रेमिका से नाराज होकर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की.
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करने की कोशिश करने वाला युवक केरल की एक युवती से प्यार करता था. लड़की भी बेंगलुरु में ही काम करती थी. हाल ही में दोनों के बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ था. गुरुवार आधी रात को युवती को वीडियो कॉल करने वाले युवक ने शराब की बोतल तोड़कर उससे अपना हाथ काट लिया और कॉल डिस्कनेक्ट कर दी. प्रेमिका ने दोबारा कॉल किया तो उसने फोन नहीं उठाया. परेशान युवक की प्रेमिका ने उसके फोन नंबर के साथ पुलिस को सूचना दी.
उसके तुरंत बाद पीएसआई परशुराम और मल्लेश ने युवक के नंबर लोकेशन के जरिए उस पीजी का पता लगाया, जहां वह रहता था. वहां जाकर युवक को पुलिस ने बचाया. बाद में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस ने बताया कि उसकी हालत में सुधार हो रहा है.
ये भी पढ़ें: लड़की से दोस्ती की इतनी बड़ी सजा, रॉड और पत्थर मारकर नाबालिग की हत्या, तीन गिरफ्तार