अहमदाबाद: अहमदाबाद में साबरमती नदी के तट पर आज से अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आसमान में तिरंगा गुब्बारा उड़ाकर इस उत्सव का उद्घाटन किया. यह महोत्सव 11 जनवरी से 14 जनवरी तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश से आए पतंगबाज अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा ने बताया कि इस साल के महोत्सव में 47 देशों के 143 पतंगबाजों और भारत के 11 अन्य राज्यों के 52 पतंगबाजों ने भाग लिया है.
अहमदाबाद के अलावा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, राजकोट, वडोदरा, सूरत, शिवराजपुर और धोर्डो में भी पतंगबाजी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. महोत्सव में कुल 153 अंतरराष्ट्रीय, 68 राष्ट्रीय और 865 गुजरात के पतंगबाज भाग ले रहे हैं. उद्घाटन समारोह में ऋषि कुमार ने आदित्य स्तुति वंदना प्रस्तुत की. इसके बाद, मुख्यमंत्री पटेल और अन्य गणमान्यों ने दुनिया भर से आए पतंगबाजों की परेड का स्वागत किया. इस मौके पर, उत्तरायण उत्सव को लेकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिससे दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ.
दुनिया भर में प्रसिद्ध पतंग महोत्सव
वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि "भारत ने उत्तरायण के इस त्योहार को 'अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव' के रूप में दुनिया भर में प्रसिद्ध किया है." इस साल 11 देशों के राजदूत गुजरात आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस महोत्सव से 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को भी गति मिली है, फूड और क्राफ्ट स्टॉल धारक लाखों रुपये कमाते हैं. पिछले वर्ष इस महोत्सव में साढ़े पांच लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था.
पतंग बाजार में गुजरात का हिस्सा 65 प्रतिशत
मुख्यमंत्री पटेल ने गुजरात के पतंग उद्योग की चर्चा करते हुए कहा कि गुजरातियों के पतंग प्रेम के कारण गुजरात को दुनिया में सबसे अधिक पतंग बनाने वाले राज्य के रूप में जाना जाता है. अहमदाबाद, नडियाद, खंभात और सूरत पतंग निर्माण के प्रमुख केंद्र बन गए हैं. आज देश के पतंग बाजार में गुजरात का हिस्सा 65 प्रतिशत है. हर साल गुजरात से अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा जैसे देशों में पतंगों का निर्यात भी किया जाता है.
इन देशों के पतंगबाज ले रहें हैं भाग
इस साल अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेलारूस, बेल्जियम, भूटान, ब्राजील, बुल्गारिया, कंबोडिया, कनाडा, चिली, कोलंबिया, कोस्टा रिका, डेनमार्क, मिस्र, एस्टोनिया, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, इंडोनेशिया, आयरलैंड, इटली, इजरायल, जापान, कोरिया गणराज्य, लेबनान, लिथुआनिया, माल्टा, मैक्सिको, नीदरलैंड, फिलीपींस, पोलैंड, पुर्तगाल, रोमानिया, रूसी संघ, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, स्विट्जरलैंड, तुर्की, यूक्रेन, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स, वियतनाम के पतंगबाज भाग ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर गंगासागर तीर्थ: बांग्लादेशियों की घुसपैठ रोकने के लिए बंगाल पुलिस सतर्क, क्या बोलीं ममता