मेरठ: पश्चिमी यूपी के मेरठ के किठौर थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसको लेकर तनाव भी फैला है. तांत्रिक राशिद पर 17 साल की हिन्दू लड़की का अपहरण करने का आरोप लगा है. साथ ही लड़की के परिजनों से तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी के साथ साथ घर में रखे जेवरातों पर भी हाथ साफ करने का आरोप लगा है.
लड़की के परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे हिन्दू संगठन के लोंगों ने आरोप लगाया है कि, एक तांत्रिक राशिद ने हिन्दू धर्म की लड़की का अपहरण कर लिया है. तांत्रिक राशिद 5 बच्चों का पिता है और लड़की के परिजनों से तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी भी कर चुका है. घर के सभी जेवरों को भी हड़प लिया है.
ये मामला 10 जनवरी की बताई जा रही है. भाजपा नेता चौधरी प्रताप सिंह ने कहा कि घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रशीद तांत्रिक है और लोगों से ठगी का काम करता है. रशीद पर पूर्व में भी बलात्कार के मामले में मुकदमा दर्ज है.
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेकर जांच की जा रही है. थाना पुलिस पीड़ित परिवार की पूरी मदद को तैयार है. आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लड़की को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मेरठ सामूहिक नरसंहार; पांचों शव सुपुर्द-ए-खाक, मुख्य आरोपी नईम की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम