मिर्जापुर: स्वामी अड़गड़ानंद के परमहंस आश्रम परिसर के पास अरहर के खेत में मिले शव के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया. बताया गया कि हत्या पत्नी से अवैध संबंध के शक में उसके दोस्त ने ही की थी और शव खेत में फेंककर फरार हो गया था. युवक का शव दो दिन पहले पुलिस ने बरामद किया था. आश्रम के सेवकों ने अज्ञात शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के परमहंस आश्रम परिसर के चहारदीवारी से सटे अरहर के खेत में हत्या करके फेंके गए अज्ञात शव की पहचान कराने का बाद पुलिस ने शनिवार को घटना का पर्दाफाश किया. अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि शव वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले विकास मौर्य का था.
जांच पड़ताल में सामने आया कि विकास मौर्य का राजगढ़ थाना क्षेत्र के भरूहवा गांव में फार्म हाउस है. तीन जनवरी को विकास भरूहवा गांव से वाराणसी सुल्तानपुर अपने गांव गया था. पांच जनवरी को विकास मौर्य का दोस्त प्रदीप चौहान उसे घर से बुलाकर वाराणसी ले गया. वहां शराब पिलाई और उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को सक्तेशगढ़ स्वामी अड़गड़ानंद के परमहंस आश्रम के पास अरहर के खेत में फेंका. कपड़े, बाइक और मोबाइल छिपा कर फरार हो गया.
अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक प्रदीप आरोपी विकास की पत्नी को छेड़ता और मजाक करता था. प्रदीप को अवैध संबंध की भी आशंका थी. इसी के चलते उसने विकास को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. योजना के तहत शराब पिलाने के बाद हत्या कर दी और शव अरहर के खेत में छिपा कर फरार हो गया. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और अच्छी दोस्ती थी. विकास के पिता के तहरीर पर आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : आपसी कहासुनी में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या - husband cut wife by axe