पटना: बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर दी. बेटी के सामने ही मां को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, तीनों अपराधी घर में Tolet का बोर्ड देखकर किराए का कमरा लेने घुसे और भीतर पहुंचते ही महिला पर हमला बोल दिया. सभी अपराधी मुंह पर गमछा बांधकर आए थे.
किराएदार बनकर आए कातिल : तीनों को घर का शटर खोलकर घुसते देखा जा सकता है. जैसे ही घर में गए महिला उन्हें रूम दिखाने के लिए ले गई, उसी समय अपराधियों ने हमला बोलकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की बेटी को भी मारने के लिए आगे बढ़ें लेकिन उसके चीखने चिल्लाने की वजह से अपराधी भाग निकले. उनके घर में घुसने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई.
पटना में महिला की हत्या: सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीन अपराधी मुंह पर गमछा बांधे घर में दाखिल होते हैं. आगे की दास्तां मृतक महिला की बेटी बयां करती है. कहती है कि मकान के अंदर दाखिल होने पर तीनों रूम दिखाने का आग्रह करते हैं. उनकी मां तीनों को लेकर ऊपर जाती है. इसी बीच एक लड़का नीचे आकर कहता है कि तुम्हें तुम्हारी मां बुला रही है. मैं भी साथ जाने को हुई तभी वो मुझे मारने लगे. चिल्लाई तो तीनों शोर सुनकर भाग निकले.