बिहार

bihar

TOLET का बोर्ड देखकर घर में घुसे 3 बदमाश, कर दी मकान मालकिन की हत्या, बेटी पर भी किया हमला - Murder in Patna

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 1, 2024, 9:52 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 10:01 PM IST

पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों ने घर में घुसकर एक महिला की हत्या कर दी. खास बात ये कि तीनों कातिल घर में किराएदार बनने के लिए रूम देखने घुसे थे. लेकिन मौका देखते ही महिला को उसने मौत के घाट उतार दिया. घर में उसकी बेटी भी उसपर भी हमला हुआ लेकिन..

Etv Bharat
किराएदार बनकर आए कातिल (Etv Bharat)

पटना में किराएदार बनकर आए कातिल और कर दी हत्या (ETV Bharat)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में तीन अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर दी. बेटी के सामने ही मां को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, तीनों अपराधी घर में Tolet का बोर्ड देखकर किराए का कमरा लेने घुसे और भीतर पहुंचते ही महिला पर हमला बोल दिया. सभी अपराधी मुंह पर गमछा बांधकर आए थे.

किराएदार बनकर आए कातिल : तीनों को घर का शटर खोलकर घुसते देखा जा सकता है. जैसे ही घर में गए महिला उन्हें रूम दिखाने के लिए ले गई, उसी समय अपराधियों ने हमला बोलकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की बेटी को भी मारने के लिए आगे बढ़ें लेकिन उसके चीखने चिल्लाने की वजह से अपराधी भाग निकले. उनके घर में घुसने की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई.

पटना में महिला की हत्या: सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि तीन अपराधी मुंह पर गमछा बांधे घर में दाखिल होते हैं. आगे की दास्तां मृतक महिला की बेटी बयां करती है. कहती है कि मकान के अंदर दाखिल होने पर तीनों रूम दिखाने का आग्रह करते हैं. उनकी मां तीनों को लेकर ऊपर जाती है. इसी बीच एक लड़का नीचे आकर कहता है कि तुम्हें तुम्हारी मां बुला रही है. मैं भी साथ जाने को हुई तभी वो मुझे मारने लगे. चिल्लाई तो तीनों शोर सुनकर भाग निकले.

मृत महिला की बेटी बाल-बाल बची : लड़की ने बताया कि तीनों के जाने के बाद वो वहां पहुंची जहां मां को मारा था. मां बेसुध होकर पड़ी थी. मैं घबरा गई फिर संभलते हुए पुलिस को कॉल किया. सिटी एसपी को जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. सीसीटीवी के आधार पर सभी की जांच की जा रही है.

''हमें घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मृतक महिला की बेटी के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है.''-चंद्र प्रकाश, सिटी एसपी मध्य

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 1, 2024, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details