ETV Bharat / state

रक्सौल एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता साफ, 207 करोड़ मंजूर, 139 एकड़ जमीन का अधिग्रहण - APPROVAL FOR RAXAUL AIRPORT

पश्चिमी चंपारण में रक्सौल एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है. इसे लेकर 207 करोड़ की मंजूरी दे दी गई है. पढे़ं खबर..

APPROVAL FOR RAXAUL AIRPORT
रक्सौल एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2025, 2:13 PM IST

बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण के लिए इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौगातों का पिटारा खोल दिया है. इस लेकर बेतिया के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि कैबिनेट बैठक का दिन पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए काफी खुशी का दिन रहा. बिहार कैबिनेट ने पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए कई सौगात दिया है, जिसमें रक्सौल एयरपोर्ट निर्माण भी शामिल है.

रक्सौल एयरपोर्ट का रास्ता साफ: संजय जायसवाल ने कहा कि रक्सौल हवाई अड्डे के लिए मुख्यमंत्री ने 207 करोड़ रुपये, जमीन अधिग्रहण के लिए कैबिनेट में पास कर दिया है. इससे रक्सौल एयरपोर्ट बनाने के बीच जो बाधाएं आ रही थी, वो सभी खत्म हो गई है. रक्सौल में नाले के प्रबंधन और कचरा शोधन नियंत्रण के शत प्रतिशत केंद्र प्रायोजित योजनाओं को बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है.

रक्सौल एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता साफ (ETV Bharat)

"पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए काफी खुशी की बात है. बिहार कैबिनेट ने पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए कई सौगात दिया है. जिससे विकास को गति मिलेगी. इसी में रक्सौल हवाई अड्डे के लिए भी मुख्यमंत्री ने 207 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण के लिए कैबिनेट में पास कर दिये हैं."- डॉ. संजय जयसवाल, सांसद

दूर होगी बिजली की समस्या: अब रक्सौल को जल जमाव से मुक्ति और सरिसवा नदी की सफाई में मदद मिलेगी. मझौलिया के सेनवरिया में और रक्सौल में 132 केबीए का एक-एक नया ग्रिड बनेगा. जिससे भविष्य में बेतिया अनुमंडल और रक्सौल में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी. रक्सौल और मझौलिया को मिलाकर इसके लिए 148 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

फोरलेन का होगा निर्माण: वहीं उन्होंने कहा कि चनपटिया बाजार समिति (स्टार्टअप जोन) के 29 एकड़ जमीन टेक्सटाइल और लेदर पार्क के लिए चिन्हित कर पूर्ण रूप से उद्योग विभाग को दे दिया गया है. बेतिया के बरवत सेना से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन और कहीं 60 फीट चौड़ी सड़क बनेगी. जिससे भविष्य में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज आने जाने में मरीजों और मीना बाजार जाने वाले ग्राहकों को आसानी होगी. इससे सड़क जाम से छुटकारा मिलेगा.

गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी: संजय जायसवाल ने आगे कहा कि किसानों के लिए भी खुशखबरी है. गन्ना किसानों को बिहार सरकार अलग से 10 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि देगी. वहीं कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि रक्सौल हवाई अड्डा के विकास के लिए अतिरिक्त 149 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 207 करोड़ 70 लाख 46 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है.

"शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 55 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसके तहत रक्सौल हवाई अड्डा के विकास के लिए अतिरिक्त 149 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 207 करोड़ 70 लाख 46 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है. साथ ही पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत लव-कुश इको टूरिज्म पार्क वाल्मीकि नगर के विकास के लिए 51 करोड़ 54 लाख 7900 रुपए की स्वीकृति मिली है."- एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट विभाग

ये भी पढ़ें-

बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण के लिए इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सौगातों का पिटारा खोल दिया है. इस लेकर बेतिया के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा है कि कैबिनेट बैठक का दिन पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए काफी खुशी का दिन रहा. बिहार कैबिनेट ने पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए कई सौगात दिया है, जिसमें रक्सौल एयरपोर्ट निर्माण भी शामिल है.

रक्सौल एयरपोर्ट का रास्ता साफ: संजय जायसवाल ने कहा कि रक्सौल हवाई अड्डे के लिए मुख्यमंत्री ने 207 करोड़ रुपये, जमीन अधिग्रहण के लिए कैबिनेट में पास कर दिया है. इससे रक्सौल एयरपोर्ट बनाने के बीच जो बाधाएं आ रही थी, वो सभी खत्म हो गई है. रक्सौल में नाले के प्रबंधन और कचरा शोधन नियंत्रण के शत प्रतिशत केंद्र प्रायोजित योजनाओं को बिहार सरकार ने मंजूरी दे दी है.

रक्सौल एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता साफ (ETV Bharat)

"पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए काफी खुशी की बात है. बिहार कैबिनेट ने पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के लिए कई सौगात दिया है. जिससे विकास को गति मिलेगी. इसी में रक्सौल हवाई अड्डे के लिए भी मुख्यमंत्री ने 207 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण के लिए कैबिनेट में पास कर दिये हैं."- डॉ. संजय जयसवाल, सांसद

दूर होगी बिजली की समस्या: अब रक्सौल को जल जमाव से मुक्ति और सरिसवा नदी की सफाई में मदद मिलेगी. मझौलिया के सेनवरिया में और रक्सौल में 132 केबीए का एक-एक नया ग्रिड बनेगा. जिससे भविष्य में बेतिया अनुमंडल और रक्सौल में बिजली की समस्या दूर हो जाएगी. रक्सौल और मझौलिया को मिलाकर इसके लिए 148 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

फोरलेन का होगा निर्माण: वहीं उन्होंने कहा कि चनपटिया बाजार समिति (स्टार्टअप जोन) के 29 एकड़ जमीन टेक्सटाइल और लेदर पार्क के लिए चिन्हित कर पूर्ण रूप से उद्योग विभाग को दे दिया गया है. बेतिया के बरवत सेना से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन और कहीं 60 फीट चौड़ी सड़क बनेगी. जिससे भविष्य में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज आने जाने में मरीजों और मीना बाजार जाने वाले ग्राहकों को आसानी होगी. इससे सड़क जाम से छुटकारा मिलेगा.

गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी: संजय जायसवाल ने आगे कहा कि किसानों के लिए भी खुशखबरी है. गन्ना किसानों को बिहार सरकार अलग से 10 रुपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि देगी. वहीं कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि रक्सौल हवाई अड्डा के विकास के लिए अतिरिक्त 149 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 207 करोड़ 70 लाख 46 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है.

"शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में 55 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इसके तहत रक्सौल हवाई अड्डा के विकास के लिए अतिरिक्त 149 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 207 करोड़ 70 लाख 46 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है. साथ ही पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत लव-कुश इको टूरिज्म पार्क वाल्मीकि नगर के विकास के लिए 51 करोड़ 54 लाख 7900 रुपए की स्वीकृति मिली है."- एस सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, कैबिनेट विभाग

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.