पटना: बिहार के पटना में बड़ा हादसा टल गया. अति व्यस्ततम गांधी सेतु पर अचानक बस में आग लग गयी. देखते ही देखते बस धू-धूकर जलने लगी. बस में यात्री भी सवार थे लेकिन चालक काफी होशियारी से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकलाने में कामयाब हो गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग: बताया जाता है कि हाजीपुर की ओर से आ रही एक बस में आग लग गई. गांधी सेतु पिलर नंबर 14 के पास यात्रियों से भरी बस में शॉर्ट सर्किट हो गया था. बस में जैसे ही धुआं निकलना शुरू हुआ ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ दिखाई और सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल दिया. सूचना पर पहुंची गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पा ली.
सेतु पर लगी लंबी जाम: बता दें कि महात्मा गांधी सेतु पुल पर रोजाना लाखों गाड़ियां चलती करती है. घटना के दौरान यात्री गाड़ी और कार की लंबी लाइन लग गई. बस में लगी आग से अफरा-तफरी मच गयी. कोई भी बर्निंग बस को क्रॉस नहीं करना चाहते थे. आग बूझने के बाद पुलिस की टीम बस को जब्त कर थाने ले गई. घटना को लेकर सदर एसडीपीओ ने कहा कि बस को पुल से हटा लिया गया है.
"गांधी सेतु पर अचानक बस में आग लग गई जो पटना की तरफ जा रही थी. इसके बाद मौके पर दलबल के साथ पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आज पर काबू पाया. आवागमन को सुगम बनाने का प्रयास किया जा रहा है." -ओमप्रकाश, सदर एसडीपीओ
यह भी पढ़ें: औरंगाबाद में आमने सामने टकराई 2 बसें और एक हाईवा, भयानक था मंजर, 2 की दर्दनाक मौत