बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महावीर मंदिर न्यास समिति का अगला सचिव कौन? इस दिन लिया जाएगा निर्णय - PATNA MAHAVIR MANDIR

आचार्य कुणाल किशोर के निधन के बाद नए सचिव को लेकर पटना महावीर मंदिर न्यास के सदस्यों में भी चर्चा होने लगी है.

बेटे और पत्नी के साथ आचार्य कुणाल किशोर
बेटे और पत्नी के साथ आचार्य कुणाल किशोर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2025, 8:33 PM IST

पटना: महावीर मंदिर ट्रस्ट का अगला सचिव कौन होगा इसको लेकर महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्यों की बैठक 6 जनवरी को बुलाई गई है. आचार्य किशोर कुणाल किशोर के निधन के बाद से इसकी चर्चा होने लगी है. आम लोगों के मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन लेगा आचार्य किशोर कुणाल की जगह कौन संभालेगा. चर्चा जोरों पर है कि उनके पुत्र सायण कुणाल या पत्नी अनिता कुणाल को यह जिम्मेवारी मिल सकती है.

6 जनवरी को होगी बैठक:29 दिसंबर को महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया था. उनके निधन के बाद से ही इस बात की चर्चा होने लगी कि अब इस बड़े ट्रस्ट की कमान कौन संभालेगा. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर शिवाकांत झा से ईटीवी भारत में बातचीत की उन्होंने जानकारी दी कि महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्यों की बैठक 6 जनवरी को बुलाई गई है

आचार्य कुणाल किशोर (ETV Bharat)

ऑनलाइन मीटिंग से जुड़ेंगे:उन्होंने कहा कि इस बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा की इस ट्रस्ट का का अगला सचिव किसको बनाया जाए. प्रोफेसर शिवाकांत झा ने बताया कि महावीर मंदिर में समिति से जुड़े हुए सभी सदस्यों को इसकी सूचना दी गई है. अभी वह दरभंगा में हैं और तबीयत ठीक नहीं रहने के कारण वह ऑनलाइन इस मीटिंग से जुड़ेंगे.

"आचार्य किशोर कुणाल के निधन के बाद उनके जगह पर उनके किसी परिवार के सदस्य की योजना समिति में जगह दिए जाने पर भी चर्चा हो सकती है. आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र सायन कुणाल या उनकी पत्नी अनीता कुणाल को इस समिति में शामिल किए जाने पर भी चर्चा हो सकती है."-प्रो शिवाकांत झा, पूर्व वाइस चांसलर, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी

11 सदस्यों की है कमेटी: महावीर मंदिर नया समिति में 11 सदस्यों की कमेटी होती है. आचार्य किशोर कुणाल के निधन से पहले कमेटी में 10 सदस्य थे लेकिन कुणाल साहब के निधन के बाद वर्तमान में इस कमेटी में 9 सदस्य हैं. मौजूदा कमेटी में जस्टिस पीएन अग्रवाल अध्यक्ष हैं.

आचार्य कुणाल किशोर (ETV Bharat)

कमेटी ये लोग हैं सदस्य:कमेटी के सदस्य के रूप में जस्टिस एस एन झा, पूर्व मुख्य सचिव बी एस दुबे, जस्टिस राजेंद्र प्रसाद पूर्व आईएएस अधिकारी एनके सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल एके चौधरी, पूर्व लॉ सेक्रेटरी वासुदेव राम, बोधगया बुद्धिस्ट मंदिर की सेक्रेटरी महाश्वेता महारथी, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर और नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर शिवाकांत झा सदस्य हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ आचार्य कुणाल किशोर व परिवार (ETV Bharat)

40 साल से ट्रस्ट से जुड़े थे किशोर कुणाल:महावीर मंदिर के निर्माण काल से लेकर जीवन के अंतिम समय तक किशोर कुमार महावीर मंदिर न्यास समिति से जुड़े रहे. आचार्य किशोर कुणाल महावीर मंदिर नयाद समिति के सचिव रहते हुए इस ट्रस्ट के माध्यम से अनेक संस्थाओं की शुरुआत की।इस चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से 9 अस्पतालों का संचालन किया जाता है.

ये हैं 9 अस्पतालों की लिस्ट: आचार्य किशोर कुणाल ने इस ट्रस्ट के माध्यम से महावीर आरोग्य संस्थान, महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य अस्पताल, महावीर नेत्रालय, महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल, विराट रामायण मंदिर बच्चों के लिए महावीर बाल कैंसर संस्थान की शुरुआत की.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ आचार्य कुणाल किशोर (ETV Bharat)

अयोध्या राम मंदिर से भी जुड़े:आचार्य किशोर कुणाल महावीर न्यास समिति के माध्यम से अयोध्या में राम मंदिर के साथ भी जुड़े. अयोध्या के राम मंदिर परिसर में महावीर न्यास समिति के माध्यम से राम रसोई चलाई जा रही है. इसके अलावा राम मंदिर के निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महावीर मंदिर ट्रस्ट के तरफ से अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए का चेक भी दिया गया. महावीर मंदिर ट्रस्ट के तरफ से सीतामढ़ी में माता जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम में सीता रसोई का भी संचालन किया जाता है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details